जब जेठमलानी के सामने दाऊद ने रखी थी एक शर्त, कहा था अगर इसे पूरा करेंगे तो मैं भारत आऊंगा

भारत के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का रविवार को निधन हो गया। वे 95 साल के थे। काफी लंबे वक्त से वे बीमार चल रहे थे।  
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 8, 2019 4:37 AM IST / Updated: Sep 08 2019, 10:57 AM IST

नई दिल्ली. भारत के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का रविवार को निधन हो गया। वे 95 साल के थे। काफी लंबे वक्त से वे बीमार चल रहे थे।  

केवल 17 साल की उम्र में वकालत शुरू करने वाले जेठमलानी ने 1993 बम धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम को लेकर कुछ साल पहले एक बड़ा खुलासा किया था। 

Latest Videos

दाऊद को लाया जा सकता था भारत
उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया था कि दाऊद को भारत लाया जा सकता था। उन्होंने बताया था कि उनकी अंडरवर्ल्ड डॉन से बात हुई थी। उसने कहा था कि मुंबई धमाकों में उसका हाथ नहीं है। वह भारत आने के लिए तैयार है। लेकिन उसने एक शर्त रखी थी कि उसके साथ सही सलूक किया जाए। 

नहीं मानी दाऊद की शर्त
जेठमलानी ने दावा किया था कि दाऊद को तत्कालीन मुख्यमंत्री शरद पवार कि वजह से दाऊद नहीं आ सका।  दाऊद की इस पेशकश को शरद पवार ने खारिज कर दिया था। दाऊद चाहता था कि उसे जेल की बजाय घर में नजरबंद किया जाए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बिजनेसमैन ने मनाया बीवी का 50वां बर्थडे, लग गया बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा
Haryana Elections: हरियाणा के सीएम की रेस में कौन आगे? चर्चाओं में ये 5 नाम
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
Iran-Israel War: ईरान का टॉप मिलिट्री कमांडर लापता! क्या इजरायल ने इस्माइल कानी को भी कर दिया ढेर?
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts