कौन हैं महुआ मोइत्रा जिन्होंने काली के पोस्टर को लेकर दिया विवादित बयान

लीना मणिमेकलई की विवादित डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है। TMC की सांसद महुआ मोइत्रा ने देवी काली को लेकर अब एक ऐसा विवादित बयान दे दिया, जिसे लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं टीएमसी ने इसे उनका निजी बयान बताया है। 

Mahua Moitra on Kali Poster: लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में ममता बनर्जी की पार्टी TMC की सांसद महुआ मोइत्रा ने काली पोस्टर को लेकर विवादित बयान दे दिया, जिसे लेकर बीजेपी ने कोलकाता में विरोध-प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं, बीजेपी की ओर से महुआ के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि पुलिस अगर 10 दिनों के भीतर महुआ पर एक्शन नहीं लेती तो 11वें दिन हमें कोर्ट जाना पड़ेगा। 

दूसरी ओर, महुआ मित्रा के बयान से तृणमूल कांग्रेस ने किनारा कर लिया है। तृणमूल कांग्रेस की ओर से ट्वीट में लिखा गया है कि महुआ का बयान पर्सनल है। इससे तृणमूल कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। वहीं अपने इस बयान के बाद महुआ मोइत्रा ने भी TMC का ट्विटर अकाउंट अनफॉलो कर दिया है।

Latest Videos

आखिर क्या बोल गईं महुआ मोइत्रा?
हाल ही में एक इवेंट के दौरान महुआ मोइत्रा ने पोस्टर का समर्थन करते हुए कहा कि काली के कई रूप हैं। मुझे इस पोस्टर को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। कई जगह देवताओं को तो शराब तक चढ़ाई जाती है। अगर आप भूटान और सिक्किम चले जाओ तो वहां सुबह पूजा में भगवान को शराब चढ़ाई जाती है, लेकिन चीज आप उत्तर प्रदेश में किसी को प्रसाद में दे दें तो उसकी भावनाएं आहत हो सकती है। मेरे नजर में देवी काली एक मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी के रूप में है। 

कौन हैं महुआ मोइत्रा?
महुआ मोइत्रा टीएमसी की ओर से पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से सांसद हैं। 2019 में वो पहली बार बीजेपी के कल्याण चौबे को शिकस्त देकर संसद पहुंची हैं। हालांकि, इससे पहले वो विधायक थीं। टीएमसी में आने से पहले महुआ कांग्रेस के साथ थीं। कोलकाता में पैदा हुईं महुआ की पढ़ाई अमेरिका से हुई है। बाद में उन्होंने लंदन की एक बैंकिंग कंपनी में जॉब भी की थी। हालांकि, 2009 में वो भारत लौट आईं और यहां पॉलिटिक्स में किस्मत आजमाई। 

तलाकशुदा हैं महुआ मोइत्रा : 
47 साल की महुआ मोइत्रा तलाकशुदा हैं। उनकी शादी डेनमार्क के एक फाइनेंसर लार्स ब्रॉर्सन से हुई थी। हालांकि, शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी और दोनों का तलाक हो गया। महुआ अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली के स्टेडियम में कुत्ते को टहलाने को लेकर विवादों में आए आईएएस का तबादला अरुणाचल प्रदेश किए जाने पर महुआ ने इस कार्रवाई को नॉर्थ-ईस्ट का अपमान बताया था। महुआ ने अपने ट्वीट में कहा था कि गृह मंत्रालय ने आईएसएस का ट्रांसफर पूर्वोत्तर राज्य में करके ये साबित कर दिया है कि ये राज्य उनकी नजर में कचरा फेंकने की जगह है। 

ये भी देखें : 

TMC सांसद ने बंगाल के गवर्नर पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- अपने करीबियों को राजभवन में अपॉइंट किया

TV एंकर के टोकने पर दिखा दी थी बीच की ऊंगली, कौन हैं महुआ मोइत्रा, जो लंदन की नौकरी छोड़कर राजनीति में आईं

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute