तो क्या इस पोस्ट की वजह से हुई एक और बीजेपी नेता की हत्या, जानें कौन थे प्रवीण नेत्तारू

कर्नाटक के साउथ कन्नड़ जिले के बेल्लारे में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के मामले में अब एक नया मोड़ आ रहा है। माना जा रहा है कि 29 जून को प्रवीण ने एक फेसबुक पोस्ट की थी। ऐसे में उनकी हत्या कहीं इसी पोस्ट की वजह से तो नहीं की गई। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2022 12:52 PM IST / Updated: Jul 27 2022, 06:24 PM IST

Praveen Nettaru Murder: कर्नाटक के साउथ कन्नड़ जिले के बेल्लारे में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या कर दी गई। इसके बाद से ही हिंदूवादी संगठन कर्नाटक के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रवीण नेत्तारू की हत्या को लेकर बेल्लारे में तनाव बना हुआ है। कई हिंदू संगठन अब भी उस अस्पताल के सामने बैठे हैं, जहां उनका शव रखा गया है। बता दें कि प्रवीण नेत्तारू पोल्ट्री की दुकान चलाते थे। जब वो दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी बाइक पर आए हमलावरों ने उन पर कुल्हाड़ी से वार किए, जिससे वो वहीं गिर पड़े। इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कहा जा रहा है कि प्रवीण की हत्या के पीछे एक फेसबुक पोस्ट थी। आखिर क्या थी वो पोस्ट, क्या वाकई इसी की वजह से हुई उनकी हत्या।   

आखिर क्या था उस फेसबुक पोस्ट में?
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला सचिव प्रवीण नेत्तारू ने 29 जून को राजस्थान के उदयपुर में मारे गए कन्हैयालाल के समर्थन में एक फेसबुक पोस्ट की थी। इसमें उन्होंने लिखा था- एक गरीब दर्जी को सरेआम काटकर वीडियो बना दिया गया। सिर्फ इसलिए कि उसने राष्ट्रीय सोच का साथ दिया था। अब उनका कहना है कि हमारा अगला टारगेट प्रधानमंत्री मोदी हैं। आप सब अब कहां हैं? अब आपका वॉइस बॉक्स क्यों जल गया? क्या ऐसा उस राज्य में नहीं हो रहा, जहां आपकी अपनी कृपा बनी कांग्रेस की सरकार है। अब जीभ नहीं हिलाओगे। इसके साथ ही इस पोस्ट में शैलजा अमरनाथ, प्रतिभा कुलई, नजमा नजीर और दिव्या स्पंदना को टैग किया गया है। 

पुलिस बता रही हत्या का बदला : 
दूसरी ओर, पुलिस इस मामले में एक अलग ही एंगल देख रही है। इसमें कहा जा रहा है कि कुछ दिनों पहले बेल्लारे में एक युवक की हत्या हुई थी, जिसके बदले में बीजेपी नेता की हत्या की गई है। वहीं दक्षिण कन्नड़ के एसपी ऋषिकेश सोनावने के मुताबिक, फिलहाल इस केस की जांच चल रही है और सभी तरह के एंगल देखे जा रहे हैं।

कौन थे प्रवीण नेत्तारू?
प्रवीण नेत्तारू कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला सचिव थे। पॉलिटिक्स के साा ही उनकी पोल्ट्री की दुकान थी। अज्ञात हमलावरों ने प्रवीण की हत्या उनकी दुकान के पास ही की। बीजेपी की साउथ कन्नड़ यूनिट के अध्यक्ष सुदर्शन मूदबिदरी के मुतबाक, प्रवीण नेत्तारू संघ परिवार के एक्टिव मेंबर थे। उनकी राजनीति के अलावा सामाजिक क्षेत्र में भी अच्छी खासी पहचान थी। 

ये भी देखें : 
कर्नाटक से बंगाल-कश्मीर और केरल तक, जानें कब-कब और किस बेरहमी से की गई हिंदू नेताओं की हत्या

प्रवीण ने किया था कन्हैयालाल मर्डर के खिलाफ पोस्ट, हत्या के बाद कर्नाटक में तनाव, भीड़ ने MP की कार को घेरा


 

Read more Articles on
Share this article
click me!