वरुण गांधी थामेंगे कांग्रेस का दामन? लोकसभा चुनाव के पहले मां-बेटे के बीजेपी छोड़ने की बताई गई यह वजह

सुब्रमण्यम स्वामी और वरुण गांधी लगातार बीजेपी की केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। बीते दो साल में वह भारतीय जनता पार्टी सरकार की आलोचना करने वाले सबसे बड़े नेता हैं।

Varun Gandhi to join congress: गांधी परिवार क्या एक बार फिर एकजुट होने जा रहा है। सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारे तक यह सवाल अब ट्रेंड में है। लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आने के साथ ही वरुण गांधी के बीजेपी छोड़ने की अटकलें भी तेज हो रही हैं। वरुण गांधी पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं। वरुण 2004 में पहली बार 24 साल की उम्र में बीजेपी में शामिल हुए थे और सांसद चुने गए थे। काफी दिनों से वरुण गांधी बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर हैं और जनहित के मसलों पर मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं चूकते हैं।

दो साल से वरुण गांधी अपनी की पार्टी को कटघरे में कर रहे खड़ा

Latest Videos

कांग्रेस के फॉयरब्रांड लीडर रहे संजय गांधी के सुपुत्र वरुण गांधी की राजनीतिक पारी बीजेपी से शुरू हुई थी। बीजेपी में रहते हुए वह भी एक मुखर हिंदूवादी नेता की छवि को बनाए हुए थे। अपने विवादित स्पीच की वजह से सुर्खियों में रहे वरुण गांधी, इन दिनों बीजेपी से नाराज चल रहे हैं। नाराजगी का आलम यह कि बीते दो साल में वह भारतीय जनता पार्टी सरकार की आलोचना करने वाले सबसे बड़े नेता हैं। सुब्रमण्यम स्वामी और वरुण गांधी लगातार बीजेपी की केंद्र सरकार पर हमलावर हैं।

अब कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज

बीजेपी से नाराज चल रहे वरुण गांधी को लेकर अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अपने चचेरे भाई राहुल गांधी का साथ देने के लिए कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। माना जा रहा है कि वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं। मेनका गांधी, कई दफा केंद्रीय मंत्री रह चुकी हैं।

क्या है वरुण गांधी का कांग्रेस में शामिल होने की वजह?

दरअसल, वरुण गांधी और मेनका गांधी के कांग्रेस में शामिल होने के पीछे कई तर्क दिए जा रहे हैं। पहली वजह यह कि वरुण गांधी को पूरी तरह से पार्टी से साइडलाइन कर दिया गया है। बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने पिछले दिनों मां-पुत्र दोनों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटा दिया था। अन्य सभी जिम्मेदारियां भी उनसे छीन ली गई। पार्टी से दरकिनार किए जा चुके वरुण गांधी को 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं देने की चर्चा भी शुरू हो चुकी है। यह सभी आशंकाएं उनको बीजेपी से दूर और कांग्रेस के नजदीक कर रही है।

यह भी पढ़ें:

DMK नेता ने राज्यपाल RN Ravi को बताया पानीपुरी बेचने वाला, बोले-अगर जयललिता जीवित होती तो वह यहां पीटे जाते

मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता रद्द, पूर्व मंत्री के दामाद की हत्या की कोशिश का आरोप, जल्द होंगे उपचुनाव

कश्मीर में स्नोफॉल: 12 जिलों में हिमस्खलन का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

10 बार सांसद रहे शरद यादव की कहानी: गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर कैसे जेपी से प्रभावित होकर राजनीति में कूद पड़ा

हद है...हिंदू धर्मग्रंथों को बता दिया पोर्न, बांग्लादेशी नेता ने फेसबुक लाइव में क्रास की लिमिट

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts