टावर पर चढ़ जान देने की धमकी दे रही थी महिला, एक गलती से ततैयों को आया गुस्सा, बदला लेने लगे तो हुआ यह हाल

Published : May 10, 2022, 04:50 PM IST
टावर पर चढ़ जान देने की धमकी दे रही थी महिला, एक गलती से ततैयों को आया गुस्सा, बदला लेने लगे तो हुआ यह हाल

सार

केरल के अलाप्पुझा (Alappuzha) में एक महिला टावर पर चढ़ गई और आत्महत्या की धमकी देने लगी। इसी दौरान उसने गलती से ततैयों के छत्ते को नुकसान पहुंचा दिया। इसके ततैये उसे डंक मारने लगे, जिसके डर से महिला नीचे उतर गई।

अलाप्पुझा (केरल)। केरल के अलाप्पुझा (Alappuzha) में घरेलु कलह के परेशान एक महिला मोबाइल टावर पर चढ़ गई। महिला को टावर पर चढ़ा देख लोगों की भीड़ जुट गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। चंद मिनट में पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंच गए और महिला को नीचे आने के लिए कहने लगे। 

लोगों को टावर के नीचे जुटा देख महिला और तेजी से ऊपर की ओर चढ़ने लगी। वह कह रही थी कि पति मेरा बच्चा ले गया है। वह बच्चा लौटा नहीं रहा है। मुझे मेरा बच्चा नहीं मिला तो कूदकर मर जाऊंगी। लोग उसे नीचे उतरने के लिए समझाते रहे, लेकिन वह नहीं मानी। वह और तेजी से ऊपर की ओर चढ़ रही थी। इसी दौरान गलती से उसने ततैयों के छत्ते को नुकसान पहुंचा दिया। 

घर को हुए नुकसान से ततैयों को आया गुस्सा
घर को हुए नुकसान से ततैयों को गुस्सा आ गया। ततैये महिला के आसपास मंडराने लगे और उसे डंक मारने लगे। ततैये के डंक से महिला दर्द के मारे चीखने लगी। घबराहट में महिला तेजी से टावर से नीचे उतरने लगी। ततैये उसके चारों ओर घूम रहे थे, जिसके डर से वह चीख-पुकार मचा रही थी। जमीन के करीब पहुंचने पर उसने दमकल कर्मियों द्वारा मजबूती से पकड़े हुए सुरक्षा जाल पर छलांग लगा दिया। 

यह भी पढ़ें- राजस्थान के उदयपुर में द बर्निंग बस: नींद में थीं 50 सवारियां, तभी चलती बस में लगी भीषण आग, चीखते हुए कूदे लोग

अस्पताल में भर्ती है महिला
अधिकारियों ने कहा कि अगर ततैये नहीं डराते तो महिला इतनी जल्द नीचे नहीं आती। कायमकुलम के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि तमिलनाडु की रहने वाली महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने कहा कि वे उसके पति या रिश्तेदारों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि उन्हें अभी तक उनके बारे में जानकारी नहीं मिली है। महिला से पूछताछ कर उसके परिवार के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। महिला की मानसिक स्थिति स्थिर नहीं होने से वह पुलिस को पर्याप्त जानकारी नहीं दे पा रही है।

यह भी पढ़ें- अब कुतुब मीनार पर Controversy: हिंदू संगठनों ने बताया इसे विष्णु स्तंभ, भगवा झंडे फहराते हुए पढ़ा हनुमान चालीसा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली