टावर पर चढ़ जान देने की धमकी दे रही थी महिला, एक गलती से ततैयों को आया गुस्सा, बदला लेने लगे तो हुआ यह हाल

केरल के अलाप्पुझा (Alappuzha) में एक महिला टावर पर चढ़ गई और आत्महत्या की धमकी देने लगी। इसी दौरान उसने गलती से ततैयों के छत्ते को नुकसान पहुंचा दिया। इसके ततैये उसे डंक मारने लगे, जिसके डर से महिला नीचे उतर गई।

अलाप्पुझा (केरल)। केरल के अलाप्पुझा (Alappuzha) में घरेलु कलह के परेशान एक महिला मोबाइल टावर पर चढ़ गई। महिला को टावर पर चढ़ा देख लोगों की भीड़ जुट गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। चंद मिनट में पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंच गए और महिला को नीचे आने के लिए कहने लगे। 

लोगों को टावर के नीचे जुटा देख महिला और तेजी से ऊपर की ओर चढ़ने लगी। वह कह रही थी कि पति मेरा बच्चा ले गया है। वह बच्चा लौटा नहीं रहा है। मुझे मेरा बच्चा नहीं मिला तो कूदकर मर जाऊंगी। लोग उसे नीचे उतरने के लिए समझाते रहे, लेकिन वह नहीं मानी। वह और तेजी से ऊपर की ओर चढ़ रही थी। इसी दौरान गलती से उसने ततैयों के छत्ते को नुकसान पहुंचा दिया। 

Latest Videos

घर को हुए नुकसान से ततैयों को आया गुस्सा
घर को हुए नुकसान से ततैयों को गुस्सा आ गया। ततैये महिला के आसपास मंडराने लगे और उसे डंक मारने लगे। ततैये के डंक से महिला दर्द के मारे चीखने लगी। घबराहट में महिला तेजी से टावर से नीचे उतरने लगी। ततैये उसके चारों ओर घूम रहे थे, जिसके डर से वह चीख-पुकार मचा रही थी। जमीन के करीब पहुंचने पर उसने दमकल कर्मियों द्वारा मजबूती से पकड़े हुए सुरक्षा जाल पर छलांग लगा दिया। 

यह भी पढ़ें- राजस्थान के उदयपुर में द बर्निंग बस: नींद में थीं 50 सवारियां, तभी चलती बस में लगी भीषण आग, चीखते हुए कूदे लोग

अस्पताल में भर्ती है महिला
अधिकारियों ने कहा कि अगर ततैये नहीं डराते तो महिला इतनी जल्द नीचे नहीं आती। कायमकुलम के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि तमिलनाडु की रहने वाली महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने कहा कि वे उसके पति या रिश्तेदारों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि उन्हें अभी तक उनके बारे में जानकारी नहीं मिली है। महिला से पूछताछ कर उसके परिवार के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। महिला की मानसिक स्थिति स्थिर नहीं होने से वह पुलिस को पर्याप्त जानकारी नहीं दे पा रही है।

यह भी पढ़ें- अब कुतुब मीनार पर Controversy: हिंदू संगठनों ने बताया इसे विष्णु स्तंभ, भगवा झंडे फहराते हुए पढ़ा हनुमान चालीसा

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina