महिला अधिवक्ता के साथ पड़ोसी ने बीच सड़क पर किया ऐसा गंदा काम, तमाशाबीन बने रहे लोग, वह चीखती-चिल्लाती रही

सरेबाजार एक व्यक्ति महिला अधिवक्ता के साथ निर्ममता करता रहा लेकिन बाजार में मौजूद सैकड़ों लोगों में एक भी उस महिला की मदद को आगे नहीं आया। हैरान करने वाली बात यह है कि किसी ने इस घटना का विरोध तक नहीं किया। 
 

बागलकोट। महिलाओं के प्रति अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कर्नाटक के बागलकोट जिले के विनायक नगर में एक महिला को सरेआम बुरी तरह सड़क पर एक शख्स ने पिटाई की है। दु:खद यह कि महिला अधिवक्ता को एक व्यक्ति सड़क पर बुरी तरह मार रहा था और लोग मूकदर्शक बने हुए थे। किसी ने भी महिला वकील को लात घूसों से पिटाई कर रहे व्यक्ति से बचाने की जहमत तक नहीं उठाई। हालांकि, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और आरोपी को अरेस्ट कर ली है। 

क्या है वीडियो में?

Latest Videos

कर्नाटक के बागलकोट जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला अधिवक्ता को एक व्यक्ति निर्ममता पूर्वक मार रहा है। हद तो यह कि पिटाई देखकर कोई भी आसपास का व्यक्ति महिला को बचाने तक नहीं गया। वीडियो में पुरुष बीच बाजार में एक महिला को थप्पड़, घूसों व लात से मार रहा है। वह आसपास पड़े सामानों से भी महिला की पिटाई करता दिख रहा है। निर्ममता से वह महिला के शरीर व पेट पर लात मारता दिख रहा है।

 

कौन है यह महिला जिसकी की गई सरेआम पिटाई?

विनायक नगर (Vinayak nagar) के पास रहने वाली संगीता (Sangeetha) पेशे से एडवोकेट है। वह स्थानीय अदालत में प्रैक्टिस करती है। मारने वाला उसका पड़ोसी है जिसका नाम महंतेश (Mahantesh) बताया जा रहा है। किसी बात को लेकर दोनों पड़ोसियों में काफी पहले से झगड़ा है। शनिवार को भी महंतेश ने किसी बात को लेकर महिला वकील पर हमला बोल दिया और बुरी तरह से मारा पीटा। 

पुलिस ने कहा कि मंथेश ने एक नागरिक विवाद मामले को लेकर निजी रंजिश के चलते महिला पर हमला किया था। उन्होंने दावा किया कि वकील ने उन्हें कथित तौर पर प्रताड़ित किया और परेशान किया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी है।

ये भी पढ़ें : 

भारत के गेहूं निर्यात ban के खिलाफ G-7 के कृषि मंत्रियों का ग्रुप, ओजडेमिर बोले-हर कोई ऐसा करे तो संकट बढ़ेगा

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बोले-बीजेपी नकली हिंदुत्व वाली पार्टी, देश को कर रही गुमराह

त्रिपुरा में भी BJP ने चुनाव से पहले CM बदला:माणिक साहा होंगे नए मुख्यमंत्री, बिप्लब पार्टी के लिए काम करेंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'