कोविड 19 से हर सप्ताह हो रही 1700 मौतें, WHO की रिपोर्ट ने एक बार फिर डराया

Published : Jul 12, 2024, 06:44 AM ISTUpdated : Jul 12, 2024, 11:53 AM IST
who

सार

कोविड 19 से फिर लोगों की जान जा रही है। हर सप्ताह इस बीमारी से करीब 1700 लोगों की मौतें हो रही है। ये हम नहीं कह रहे हैं। ये खुलासा खुद WHO ने किया है। इसलिए आप भी अलर्ट रहिये।

जिनेवा. विश्व स्वास्थ संगठन ने एक बार फिर लोगों को चौंका दिया है। जिस कोरोना को लोग गुजरा दौर मान रहे थे। उससे फिर लोगों की मौतें हो रही है। ये खुलासा डब्ल्यूएचओ ने करते हुए बताया कि अभी भी कोविड 19 हर सप्ताह करीब 1700 लोगों की जान ले रहा है। इसलिये वैक्सीनेशन जारी रखा जाए। ताकि कोविड के प्रभाव को कम किया जा सके।

WHO ने कहा- टीकाकरण में आई कमी

​विश्व स्वास्थ संगठन ने अलर्ट करते हुए कहा कि इतनी मौतों से साफ पता चलता है। 60 वर्ष से अधिक के लोगों में टीकाकरण में कमी आई है। इस कारण सबसे अधिक जोखिम रहती है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि सबसे अधिक जोखिम वाले लोगों को कोविड 19 की आखिरी खुराक 12 महीने के अंदर मिल जानी चाहिये, ताकि अधिक उम्र वालों में कोरोना का खतरा कम हो जाए।

कोरोना ने मचाया था कोहराम

आपको बतादें कि एक समय ऐसा आया था कि कोरोना ने कोहराम मचा दिया था। लाखों लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। ऐसे में श्मशान घाटों पर भी अंतिम संस्कार करने के लिए शवों की लाइनें लग गई थी। अस्पताल भी फुल थे। लोगों को इलाज तक की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। ऐसे में फिर से कोविड के कारण लोगों की मौतें होना चिंता का विषय है। इसलिये अलर्ट रहना जरूरी है।

यह भी पढ़ें : दो पत्नी रखने सहित पीकर आनेवाले 9 टीचर्स को डिंडोरी में किया सस्पेंड, 20 को थमाया नोटिस

2019 में आया था कोरोना वायरस

जानकारी के अनुसार साल 2019 में चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस का पता चला था, जिसके बाद कोरोना ने कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया था। कोरोना की दूसरी लहर सबसे खतरनाक थी। जिसमें कई लोगों की मौतें हुई थी। इसके कारण लोगों को पहली बार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने पड़े थे। बाद में कोरोना वैक्सीन आने पर लोगों को टीकाकरण किया गया। लेकिन इसके बाद भी कोविड 19 से मौतों की खबर आ रही है।

यह भी पढ़ें : जगन्नाथ पुरी के खजाने की रखवाली करते हैं किंग कोबरा सांप, अब मंदिर प्रशासन ढूंढ रहा सपेरे

 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग