नरेश टिकैत के कहने पर मेडल बहाने का फैसला पहलवानों ने टाला: खाप प्रमुख का सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम

Published : May 30, 2023, 06:33 PM ISTUpdated : Jun 02, 2023, 05:35 PM IST
wrestlers protest

सार

पहलवान हरिद्वार पहुंचे थे। पहलवान यहां अपने मेडल्स गंगा में प्रवाहित करने वाले थे। यहां हर की पौड़ी घाट पर अपने मेडल्स को मां गंगा में प्रवाहित करने के पहले ही खाप प्रमुख नरेश टिकैत पहुंच गए।

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का आंदोलन आक्रामक होता जा रहा है। नई संसद भवन के पास पंचायत करने से जबरिया रोके जाने और जंतर-मंतर का तंबू पुलिस द्वारा उखाड़े जाने के बाद पहलवान हरिद्वार पहुंचे थे। पहलवान यहां अपने मेडल्स गंगा में प्रवाहित करने वाले थे लेकिन ऐन वक्त पर पहुंच कर भाकियू नेता व खाप प्रमुख नरेश टिकैत ने उनको रोक दिया। यहां हर की पौड़ी घाट पर अपने मेडल्स लेकर मां गंगा में प्रवाहित करने पहुंचे पहलवान काफी भावुक होकर रोते हुए दिखे। पहलवानों का नेतृत्व साक्षी मलिक, बजरंग पुनिसा और विनेश फोगाट कर रहे थे। पहलवान, सांसद बृजभूषण शरण सिंह की यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। जंतर-मंतर से हटाए जाने के बाद पहलवान हरिद्वार पहुंचे थे।

नरेश टिकैत ने सरकार को दिया पांच दिन का अल्टीमेटम, मेडल्स भी ले लिए…

पहलवानों के मेडल बहाने का फैसला जानने के बाद नरेश टिकैत भी हरिद्वार की ओर काफी पहले ही चल दिए थे। पहलवानों के पहुंचने के कुछ ही दी देर बाद वह भी हर की पौड़ी पहुंच गए। यहां उन्होंने पहलवानों से बातचीत की। उन्होंने पहलवानों से गंगा में मेडल बहाए जाने से रोका। टिकैत ने पहलवानों से पांच दिन उनके कहने पर ठहरने और फैसला टालने का अनुरोध किया। नरेश टिकैती बात पहलवान मान गए।  इसके बाद टिकैत ने उनसे मेडल्स और मोमेंटो वाली पोटली भी ले ली है। सभी खिलाड़ी एक ही गाड़ी में बैठकर वापस हरियाणा के लिए रवाना हो गए। नरेश टिकैत ने सरकार को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया है।

गंगा में मेडल बहाने के बाद इंडिया गेट पर धरना-प्रदर्शन का ऐलान

रेसलर साक्षी मलिक ने आंदोलन के बारे में बताया कि मेडल मां गंगा में प्रवाहित करने के बाद वह लोग दिल्ली लौट जाएंगे। दिल्ली के इंडिया गेट पर वह लोग धरना-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि वह लोग अपने मेडल प्रधानमंत्री या किसी अन्य को नहीं लौटाएंगे क्योंकि पीएम मोदी ने इस मामले में चुप्पी साधी हुई है। उधर, दिल्ली पुलिस ने साफ किया कि इंडिया गेट पर किसी भी प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोई भी राष्ट्रीय स्मारक किसी के प्रदर्शन का स्थल नहीं है।

मेडल बहाने से नहीं रोकेगी पुलिस, खाप पहुंचे रोकने के लिए...

हरिद्वार अपना मेडल बहाने पहुंचे पहलवानों को पुलिस ने नहीं रोकने का ऐलान किया था। हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि पुलिस पहलवानों को मेडल बहाने से नहीं रोकेगी। पहलवान कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हैं। हालांकि, खाप पंचायतों ने पहलवानों को ऐसा करने से रोकने का ऐलान किया था। खाप पंचायतें पहलवानों को रोकने के लिए पहुंच रही हैं। इसके बाद नरेश टिकैत पहलवानों को मनाने के लिए रवाना हुआ। देर शाम को टिकैत हरिद्वार पहुंच पहलवानों से बातचीत कर उनको रोक लिया। उधर, हरिद्वार की गंगा सभा ने भी पहलवानों को रोकने का ऐलान किया था। गंगा संभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि यदि पहलवान ऐसा करने जाते हैं तो गंगा सभा उनको ऐसा करने से रोकेगी।

यह भी पढ़ें:

मणिपुर हिंसा: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मीराबाई चानू सहित राज्य की 11 खेल दिग्गजों ने मेडल लौटाने की दी चेतावनी

PREV

Recommended Stories

संगीता बरुआ बनीं प्रेस क्लब की पहली महिला अध्यक्ष, उनकी टीम ने 21-0 से दर्ज की शानदार जीत
Nitin Nabin Net Worth: कितनी दौलत के मालिक हैं नितिन नबीन?