हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले में यति नरसिंहानंद गिरफ्तार, दो दिन पहले पुलिस को दी थी चेतावनी

हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले में शनिवार शाम को उत्तराखंड पुलिस ने यति नरसिंहानंद को गिरफ्तार कर लिया। धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है।

हरिद्वार। हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच (Haridwar Dharm Sansad Hate Speeches) मामले में शनिवार शाम को उत्तराखंड पुलिस ने यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand) को गिरफ्तार कर लिया। धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले गुरुवार को वसीम रिजवी उर्फ जीतेंद्र त्यागी को गिरफ्तार किया गया था। हरिद्वार के सीओ सीटी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले में यति नरसिंहानंद को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ 2-3 मामले दर्ज हैं।

दरअसल, हरिद्वार में 17 से 19 दिसंबर 2021 तक एक धर्म संसद का आयोजन किया गया था। जिसमें कथित तौर पर हेट स्पीच दिया गया था। हरिद्वार हेट स्पीच मामले में दर्ज प्राथमिकी में 10 से अधिक लोगों के नाम हैं, जिसमें नरसिंहानंद, त्यागी और अन्नपूर्णा शामिल हैं। 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड और दिल्ली पुलिस को एक याचिका पर नोटिस जारी किया था, जिसमें कथित तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले हरिद्वार धर्म संसद के भाषणों की स्वतंत्र जांच की मांग की गई थी। 

Latest Videos

नरसिंहानंद ने पुलिस को दी थी चेतावनी
हरिद्वार धर्म संसद में मुस्लिमों के खिलाफ हेट स्पीच देने के मामले में गुरुवार को आरोपी जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को गिरफ्तार किया गया था। जितेंद्र त्यागी की गिरफ्तारी के समय उनके साथ महंत और डासना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद भी मौजूद थे। नरसिंहानंद ने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी भरे शब्दों में कहा था कि ''तुम सब मरोगे''। 

नरसिंहानंद ने पुलिस को जितेंद्र त्यागी को गिरफ्तार करने से रोकने की कोशिश की थी। उन्होंने पुलिस से कहा था कि जितेंद्र हमारे भरोसे ही हिंदू बने हैं। हेट स्पीच मामले में दर्ज मुकदमे में मेरा भी नाम है। मुझे भी साथ ले चलो। इसपर पुलिस अधिकारी ने कहा था कि हमें लीगल प्रोटोकॉल के तहत गिरफ्तारी करनी है। आप भी गाड़ी के साथ चल सकते हैं। इसपर नरसिंहानंद भड़क गए थे। उन्होंने पुलिस टीम से कहा था कि तुम सब मरोगे और अपने बच्चों को भी मरवाओगे।


ये भी पढ़ें

Hate Speech Case: SC में बोले कपिल सिब्बल-यूपी का चुनावी माहौल बिगड़ सकता है, उत्तराखंड को नोटिस

Haridwar Dharm Sansad : भड़काऊ भाषण मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार, उत्तराखंड और दिल्ली सरकार को नोटिस

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025