डार्लिंग बनाकर बेडरूम में...कांग्रेसी नेता के इस बयान को BJP ने बताया महिला मंत्री का अपमान, अमित मालवीय बोले- हताश हैं कांग्रेसी

डार्लिंग बना कर बेडरूम में... एक महिला मंत्री का जिक्र कर रहे क्योंकि उन्होंने अमेठी से राहुल गांधी को हराया। यह चर्चा का स्तर है। निराश कांग्रेस अप्रासंगिकता की राह पर चल रही है।

Srinivas BV statement row: कांग्रेस यूथ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का महंगाई पर स्मृति ईरानी को घेरने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीजेपी ने श्रीनिवास के बयान को महिला विरोधी करार देते हुए आड़े हाथों लिया है। बीजेपी आईटी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित मालवीय ने कहा कि एक महिला मंत्री का जिक्र करते हुए यूथ कांग्रेस के नेता ने सिर्फ इसलिए भद्दा बयान दिया क्योंकि उनके नेता को अमेठी में हराया था। कांग्रेस के फ्रस्ट्रेशन की यह पराकाष्ठा है। उधर, बीजेपी पर पलटवार करते हुए श्रीनिवास बीवी ने कहा कि संघी कभी सुधरेंगे नहीं…आधा अधूरा बयान नहीं पूरा चलाओ…आपका ही 2014 का बयान कोट किया हूं।

क्या कहा अमित मालवीय ने?

Latest Videos

BJP IT cell के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित मालवीय ने यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष के बयान को ट्वीट करते हुए कहा कि यह भद्दा, सेक्सिस्ट आदमी भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष है। डार्लिंग बना कर बेडरूम में... एक महिला मंत्री का जिक्र कर रहे क्योंकि उन्होंने अमेठी से राहुल गांधी को हराया। यह चर्चा का स्तर है। निराश कांग्रेस अप्रासंगिकता की राह पर चल रही है।

 

 

अनिल एंटोनी बोले इसीलिए मैंने कांग्रेस छोड़ दी थी...

केरल कांग्रेस छोड़ने वाले अनिल के.एंटोनी ने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी को बेशर्म करार दिया है। उन्होंने ट्वीट किया...बेशर्म लोग। जिस दिन से मैंने अपनी पार्टी की भूमिकाओं से इस्तीफा दिया है, मेरे इनबॉक्स और कमेंट उनके अधीनस्थों की गंदी गालियों से भर गए हैं। इनके पास राजनीतिक तर्क नहीं हैं तो गंदे शब्दो का इस्तेमाल कर रहे हैं। जनता इनको 2024 मे गंदे नाले में फेंकने का काम करेगी।

 

 

क्या कहा था यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने?

दरअसल, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी एक जनसभा में महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को निशाना साध रहे थे। उन्होंने कहा कि वह स्मृति ईरानी थोड़ा गूंगा बहरा हो गया है...मैं उनको कहना चाहता हूं...उसी महंगाई डायन को अब वह डार्लिंग बनाकर बेडरूम में बैठाना का काम किया है। बाद में मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने बताया कि जब गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपए होती थी तो वह (स्मृति ईरानी) 'महंगी डायन' की बात करती थीं और अब कीमत 1100 रुपये तक पहुंच गई है और वह 'डायन' अब प्यारी हो गई है। मैंने पहले यही कहा था। इसमें गलत क्या है ?

 

 

यह भी पढ़ें:

Dis'Qualified MP राहुल गांधी: लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने बदला ट्वीटर का बॉयो

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh