कौन हैं संजय कुमार जो बने भोपाल के नए कमिश्नर, MP में इन 14 IPS का हुआ तबादला

Published : Jan 29, 2026, 04:44 PM IST

मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने गुरूवार को बड़ा फैसला करते हुए राज्य के 14 IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।  भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को बदलते हुए, आईपीएस संजय कुमार को भोपाल का नया पुलिस कमिश्नर बनाया है।

PREV
15

मध्य प्रदेश में 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

मध्य प्रदेश के प्रशासन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के गृह विभाग ने 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर आदेश जारी किया है। साथ ही राजधानी आईजी संजय कुमार को भोपाल का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

25

कौन हैं भोपाल के नए कमिश्नर बने संजय कुमार

संजय कुमरा 2004 के आईपीएस अफस हैं। वह बालाघाट रेंज के आईजी रह चुके हैं। साथ कई जिलों में बतौर एसपी के तौर पर भी काम कर चुके हैं। अब राज्य सरकार ने उनकी नई पदस्थापना करते हुए पुलिस आयुक्त, नगरीय पुलिस जिला भोपाल बनाया है।

35

हरिनारायण चारी मिश्र को मिली ये नई जिम्मेदारी

वहीं मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने वर्तमन में भोपाल के मौजूदा पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को आईजी स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) पुलिस मुख्यालय में तबादला करते हुए नई जिम्मेदारी दी है।

45

एमपी सरकार ने इन आईपीएस का किया तबादला

वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने संजय तिवारी आईजी योजना को आईजी भोपाल देहात, चैत्रा एन आईजी एससीआरबी पीएचक्यू को आईजी शहडोल और ललित शाक्यवार आईजी शिकायत और मानव अधिकार पीएचक्यू को आईजी बालाघाट जोन पदस्थ किया है। 

55

देखिए किस आईपीएस को कहां भेजा

मध्य प्रदेश सरकार ने आईजी अभय सिंह को भोपाल आईजी देहात से हटाकर आईजी योजना पीएचक्यू नियुक्त किया है। एडीजी अंशुमान यादव को संचालक खेल और युवक कल्याण विभाग और राकेश गुप्ता को एडीजी और रेंज आईजी उज्जैन की जिम्मेदारी दी है। डी श्रीनिवास वर्मा एडीजी पीएचक्यू को एडीजी नारकोटिक्स बनाया गया है। परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा को एडीजी पीटीआरआई पीएचक्यू भेजा है। वहीं, केपी वेंकटेश्वर राव, एडीजी नारकोटिक्स को एडीजी तकनीकी सेवाएं नियुक्त किया है। इंदौर में नगर निगम कमिश्नर पद से हटाए गए IAS अफसर दिलीप यादव को अब मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है। शिवशेखर शुक्ला को अपर मुख्य सचिव गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्वतंत्र कुमार सिंह का भी बदला गया है।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories