Ajit Pawar: प्लेन क्रैश से अंतिम संस्कार तक, 10 फोटो में देखें अजीत पवार की अंतिम विदाई

Published : Jan 29, 2026, 07:52 PM IST

Ajit Pawar Last Rites: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की 28 जनवरी को बारामती एयरपोर्ट के पास एक प्लेन हादसे में मौत हो गई। गुरुवार को बारामती के विद्या प्रतिष्ठान में अंतिम संस्कार हुआ। देखें, प्लेन क्रैश से अंतिम संस्कार तक की फोटोज।

PREV
110

बुधवार 28 जनवरी को बारामती एयरपोर्ट के पास हुए इस भीषण हादसे में प्लेन में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान अजीत पवार की पहचान जहां उनकी घड़ी से हुई, वहीं बाकी लोगों को उनकी सिटिंग और कपड़ों से पहचाना गया।  

210

बता दें कि अजीत पवार का चार्टर्ड प्लेन बुधवार को बारामती एयरपोर्ट के पास सुबह 8.45 बजे क्रैश हुआ था। वे 66 साल के थे। बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान ये हादसा हुआ था।

310

हादसे के बाद गुरुवार को बारामती में DGCA और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने उस क्रैश साइट की जांच की, जहां 28 जनवरी को चार्टर प्लेन क्रैश-लैंड हुआ था। 

410

NCP की राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार बुधवार को बारामती में पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर सरकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचीं, जहां उनके पति और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार का पार्थिव शरीर रखा हुआ था। इस दौरान सुनेत्रा पवार फफक-फफक कर रो पड़ीं।

510

बुधवार को मुंबई में पार्टी ऑफिस में NCP कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुख और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के असामयिक निधन पर शोक जताया।

610

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार के निधन के बाद पवार परिवार के सदस्यों से मिलते समय NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले भावुक हो गईं। दूसरी ओर, पोती की मौत की खबर सुनते ही बिलख पड़ीं पायलट शांभवी पाठक की दादी मीरा पाठक।

710

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार के तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को बारामती में अंतिम संस्कार के लिए विद्या प्रतिष्ठान मैदान में लाया गया।

810

अंतिम संस्कार से पहले अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने पार्थिव शरीर पर गंगाजल अर्पित किया। साथ ही पति को अंतिम विदाई भी दी। 

910

अजीत पवार के दोनों बेटों पार्थ और जय ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। इसस पहले बेटों ने अंतिम संस्कार के सभी रीति-रिवाजों को निभाया। 

1010

अजीत पवार के अंतिम संस्कार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार मौजूद थे।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories