महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत

Published : Jan 21, 2026, 09:02 PM ISTUpdated : Jan 21, 2026, 09:19 PM IST
Bengaluru Shocking video

सार

बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीट पर दिनदहाड़े यौन उत्पीड़न का वीडियो वायरल होने से लोगों में आक्रोश फैल गया। पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है। घटना ने भीड़भाड़ वाली जगहों पर महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। 

Bengaluru Shocking Video: दिन के उजाले में यौन उत्पीड़न की एक गंभीर घटना ने बेंगलुरु को झकझोर कर रख दिया है। एक महिला ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए आरोप लगाया है कि उसके और उसकी दोस्त के साथ चर्च स्ट्रीट पर यौन उत्पीड़न हुआ। यह इलाका बेंगलुरु के सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले इलाकों में गिना जाता है। यह मामला तब सामने आया जब महिला द्वारा रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद ऑनलाइन लोगों में गुस्सा फैल गया। इस घटना ने दिन के समय और भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वायरल वीडियो में आरोपी की आपत्तिजनक हरकतें

वायरल वीडियो में एक शख्स पब्लिक प्लेस पर खड़े होकर बार-बार अपने पैंट के अंदर हाथ डालते हुए दिखाई देता है। वीडियो रिकॉर्ड करने वाली महिला के अनुसार, आसपास कई लोग मौजूद होने के बावजूद वह व्यक्ति यह हरकत करता रहा। थोड़ी देर में उसे समझ आ गया कि उसका वीडियो बनाया जा रहा है। इसके बावजूद उसने अपनी हरकतें बंद नहीं कीं और अश्लील इशारे करता रहा। उसके इस व्यवहार से वहां मौजूद खुद को बेहद असहज महसूस कर रहे थे।

पीड़िता का बयान: भीड़ में भी असुरक्षा का डर

वीडियो बनाने वाली महिला ने बताया कि करीब आधे घंटे तक आरोपी ने उसका और उसकी दोस्त का पीछा किया, उन्हें घूरते हुए आपत्तिजनक हरकतें करता रहा। यह सब दिन के उजाले में और सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में हुआ। महिला ने कहा कि वे तुरंत वहां से नहीं भागीं, क्योंकि अक्सर महिलाओं को ऐसे मामलों में नज़रअंदाज करने की सलाह दी जाती है। उन्हें लगा कि शायद ऐसा करने से वह डरकर भाग जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने जब मोबाइल निकाल रिकॉर्डिंग शुरू की, तब कहीं जाकर वो वहां से हटा।

 

लोगों की चुप्पी ने दिया बढ़ावा

महिला ने कहा, मैं लोगों से घिरी हुई थी, फिर भी खुद को पूरी तरह असुरक्षित महसूस कर रही थी। आरोपी न तो छिप रहा था और न ही डरा हुआ था, क्योंकि उसे किसी सजा की उम्मीद नहीं थी। लोगों की चुप्पी और हंगामे का डर ऐसी घिनौनी मानसिकता के लोगों को कहीं न कहीं बढ़ावा देता है। वीडियो पोस्ट करने वाली महिला के मुताबिक, शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही वो खुद भी बेंगलुरु पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रही हैं। जांच में पुलिस ने बताया कि आरोपी चर्च स्ट्रीट पर अक्सर देखा जाता है। इसी शख्स से जुड़ी ऐसी शिकायतें और वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि यह कोई पहली बार का मामला नहीं है। इस इलाके में अक्सर महिलाओं को इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

हजारों लोगों ने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं कई यूज़र्स ने पूछा कि आसपास मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप क्यों नहीं किया। वहीं, महिलाओं को नजरअंदाज करने की सलाह देने वालों की भी जमकर आलोचना हुई और कहा गया कि इससे अपराधियों का हौसला बढ़ता है। कई लोगों ने बेंगलुरु सिटी पुलिस को टैग करते हुए पूछा कि अगर भीड़भाड़ वाले इलाकों में खुलेआम ऐसी घटनाएं होती हैं, तो सार्वजनिक सुरक्षा का क्या मतलब है?

पुलिस का आश्वासन, सख्त कार्रवाई का वादा

पुलिस ने कहा है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। जांच जारी है और उपलब्ध सबूतों व वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि शहर के बीचोबीच हुई इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा, सामाजिक जिम्मेदारी और चुप्पी की संस्कृति पर एक बार फिर बहस छेड़ दी है।

PREV

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जलकुंभी में जाकर गिरा आर्मी का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट, देखें रस्सी से बांधकर कैसे लोगों ने निकाला
दही खाने टूट पड़ा पटनाः ठूस-ठूस कर खाया, 8-10 डिब्बे चट कर गया एक-एक व्यक्ति