चीन-पाक की उड़ेगी नींद, भारत खरीदेगा रूस का S-500 सिस्टम?

Published : Jan 08, 2026, 03:09 PM IST
चीन-पाक की उड़ेगी नींद, भारत खरीदेगा रूस का S-500 सिस्टम?

सार

चीन के हवाई खतरों से निपटने हेतु भारत रूस से S-500 सिस्टम खरीदने पर विचार कर रहा है। यह S-400 से उन्नत है और 600 km रेंज में स्टील्थ विमान, सैटेलाइट व हाइपरसोनिक मिसाइलें नष्ट कर सकता है। रूस ने भारत में इसके निर्माण का भी प्रस्ताव दिया है।

नई दिल्ली: खबर है कि चीन के एडवांस्ड स्टील्थ फाइटर जेट J-20 से मिल रही चुनौतियों से निपटने के लिए भारत, रूस का बेहद शक्तिशाली S-500 प्रोमेथियस मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने पर विचार कर रहा है। S-500 भारत के मौजूदा S-400 मिसाइल सिस्टम से कहीं ज़्यादा ताकतवर है। माना जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे के दौरान इस पर अहम बातचीत हुई थी। यह सिस्टम चीन और पाकिस्तान के हवाई खतरों से निपटने में भारत की मदद करेगा।

लगभग 600 किलोमीटर की रेंज वाली S-500 मिसाइलें न सिर्फ दुश्मन के स्टील्थ विमानों और क्रूज मिसाइलों को, बल्कि अंतरिक्ष में निचली कक्षा के सैटेलाइट्स को भी नष्ट कर सकती हैं। यह 7 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से चलने वाली हाइपरसोनिक मिसाइलों को भी रोक सकती है, जो भारत के रक्षा कवच को और मजबूत बनाएगा। इसके एडवांस्ड रडार उन चीनी विमानों का भी पता लगाकर उन्हें नष्ट कर सकते हैं, जिन्हें S-400 सिस्टम के लिए ट्रैक करना मुश्किल होता है।

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य के साथ, रूस ने S-500 मिसाइलों का निर्माण भारत में ही करने का प्रस्ताव भी रखा है। भारत को इससे पूरी टेक्नोलॉजी ट्रांसफर की भी उम्मीद है। अगर यह डील पक्की हो जाती है, तो भारत एशिया में सबसे मजबूत एयर डिफेंस नेटवर्क वाला देश बन जाएगा। चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच यह कदम भारत को सैन्य रूप से बड़ी बढ़त दिलाने में मदद करेगा।

PREV

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dog Attack: 50 से ज्यादा टांके, चेहरा पूरी तरह खराब..कुत्तों के आतंक की ये तस्वीर बेहद डरावनी
Chhattisgarh News: नवा रायपुर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 17वीं बैठक, चार राज्यों के विकास पर 50 बिंदुओं पर मंथन