कौन हैं स्टाइलिश अंग्रेज की तरह दिखने वाली IPS मैडम, जज्बे को पूरा देश करेगा सलाम

Published : Jan 25, 2026, 06:05 PM IST

Who is IPS Krishna Veni Deshavat : स्टाइलिश लुक और खूबसूरती के हर तरफ चर्चे…कभी कभी तो जब मध्य प्रदेश की आईजी मैडम कृष्णा वेणी देशावतु सिविल ड्रेस में निकलती तो लोग उन्हें अंग्रेज मैडम समझने लगते हैं। जिन्हें लोग लेडी सिंघम भी कहकर पुकारते हैं।

PREV
15

कृष्णा वेणी देशावतु को राष्ट्रपति देंगे अवॉर्ड

भारत सरकार ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस, फायर, होमगार्ड व अन्य सेवाओं के लिए पदकों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में मध्य प्रदेश पुलिस के 21 अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें एक लेडी आईपीएस अफसर कृष्णा वेणी देशावतु का नाम भी शामिल है।

25

स्टाइलिश लुक और खूबसूरती के हर तरफ चर्चे

कृष्णावेणी 2007 बैच की IPS अधिकारी हैं। जो आए दिन अपने स्टाइलिश लुक और खूबसूरती के साथ-साथ अपने काम करने के अनोखे अंदाज के कारण भी चर्चा में बनी रहती हैं। उनका रंग इतना फेयर है कि कई बार तो वह सिविल ड्रेस में निकलती हैं तो एकदम अंग्रेज लगती हैं।

35

कृष्णावेणी को लेडी सिंघम भी कहते

सोशल मीडिया पर डीआईजी कृष्णावेणी को लेडी सिंघम भी कहा जाता है। वह कोविड के दौरान सबसे ज्यादा मशहूर हुई थीं। उस दौरान वो देवास जिले में बतौर एसपी तैनात थीं।  महामारी के वक्त किए गए उनके कामों को जिले की जनता आज भी याद करती है।

45

साइकिल से पेट्रोलिंग पर निकल जाती हैं

बता दें कि कृष्णा वेणी देशावतु जिस भी जिले में तैनात रहीं, वहां अलग छाप छोड़ी है। वो अपनी फिटनेस का भी पूरा ख्याल रखती हैं। कभी कभी तो वह साइकिल से पेट्रोलिंग पर निकल जाती हैं।

55

पति कई जिलों के कलेक्टर रह चुके

IPS कृष्णा वेणी देशावतु के पति भी आईएएस अफसर हैं। उनका नाम श्रीकांत बनोट है। जो 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल में सचिव के पद पर तैनात हैं। श्रीकांत बनोट भी कई जिलों में कलेक्टर रहे हैं।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories