'दिल गर्व से भरा..तुम योद्धा' लालू के नाती ने वो किया जो परिवार में किसी ने नहीं किया...

Published : Jan 06, 2026, 07:18 PM IST

Rohini Acharya News :बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के नाती और रोहणी आचार्य के बेटे आदित्य सिंगापुर में वह काम करने जा रहे हैं, जिस पर पूरे परिवार को गर्व है। ऐसा काम किसी फैमिली मेंबर ने नहीं किया। 

PREV
15

रोहणी आचार्य का लंबे अरसे बाद पोस्ट

अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहणी आचार्य ने लंबे अरसे के बाद कुछ पोस्ट किया है। हालांकि इस बार उन्होंने किसी पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं किया, बल्कि अपने परिवार यानि पति और बेटे की तस्वीरें शेयर की हैं।

25

पति-बेटे के साथ सिंगापुर में रोहणी

दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने 'एक्स' पर जो पोस्ट किया है उसमें वह अपने पति और बेटे के साथ नज आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा है कि मेरा बेटा आदित्य 2 साल की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग के लिए जा रहा है।

35

आज मेरा दिल गर्व से भरा हुआ है

रोहणी ने आगे लिखा-आज मेरा दिल गर्व से भरा हुआ है , आज अपनी प्री - यूनिवर्सिटी ( Pre - University ) की पढ़ाई पूरी करने के बाद 18 साल की उम्र में हमारा बड़ा बेटा आदित्य 2 साल की Basic Military Training के लिए गया है ..

45

रोहणी आचार्य का साहसी पोस्ट

आदित्य .. तुम बहादुर , साहसी और अनुशासन के साथ रहने वाले हो, जाओ कमाल कर दिखाओ , हमेशा याद रखना जीवन की सबसे कठिन लड़ाइयों में ही योद्धा बनते हैं .. हम सबों का सारा प्यार और हौसला हमेशा तुम्हारे साथ है..

55

नजर भी दुरुस्त है और निशाना भी

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य दूसरे पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, सही गलत पहचानने की नजर भी दुरुस्त है और निशाना भी ..

Hindi Samachar (हिंदी समाचार): Get the latest news from India and around the world, breaking news, politics, entertainment, sports, and today’s top stories in Hindi only at Aisanet News Hindi. हिंदी न्यूज़ और हिंदी समाचार पढ़ें। देश-दुनिया की ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, मनोरंजन, खेल और आज की बड़ी खबरें हिंदी में।
Read more Photos on

Recommended Stories