मध्यप्रदेश में 15 लाख छात्रों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट पूरा, स्कूलों में जारी विशेष MBU अभियान

Published : Jan 06, 2026, 07:51 PM IST
mp students aadhaar biometric update mbu school education uidai

सार

मध्यप्रदेश में ‘विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार’ पहल के तहत 15 लाख से अधिक छात्रों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट पूरा हो चुका है। यह अभियान स्कूल शिक्षा विभाग, राज्य शिक्षा केंद्र और UIDAI के सहयोग से चलाया जा रहा है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में विद्यार्थियों को शैक्षणिक सेवाओं का लाभ सरल और सुगमता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही ‘विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार’ पहल के अंतर्गत अब तक 15 लाख से अधिक छात्रों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है। यह अभियान स्कूल शिक्षा विभाग, राज्य शिक्षा केंद्र और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।

प्रवेश, छात्रवृत्ति और परीक्षाओं के लिए आधार बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य

विद्यालयों में प्रवेश, प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन, छात्रवृत्ति तथा प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) योजनाओं का लाभ लेने के लिए नवीनतम बायोमेट्रिक्स युक्त आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है। NTA, UPSC सहित विभिन्न परीक्षा एजेंसियों द्वारा JEE, NEET जैसी परीक्षाओं में आवेदन और परीक्षा केंद्रों पर आधार आधारित पहचान को आवश्यक किए जाने के बाद बायोमेट्रिक अपडेट का महत्व और अधिक बढ़ गया है।

क्या होता है अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU)

अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट के अंतर्गत आधार कार्ड में फोटो, आइरिस स्कैन और फिंगरप्रिंट का अद्यतन किया जाता है।

  • पहला MBU: 5 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर
  • दूसरा MBU: 15 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर

5 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए यह प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है।

UDISE+ पोर्टल से स्कूलों को मिली निगरानी की सुविधा

UIDAI और भारत सरकार के विद्यालय शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सहयोग से UDISE+ पोर्टल के माध्यम से स्कूलों को यह सुविधा दी गई है कि वे अपने छात्रों के आधार में लंबित MBU की स्थिति देख सकें। इस व्यवस्था से स्कूलों को समय रहते आवश्यक कार्रवाई करने में मदद मिली है।

चार महीनों में 2000 से अधिक स्कूलों में लगे विशेष MBU शिविर

इस पहल की शुरुआत 15 अगस्त 2025 को की गई थी। इसके बाद बीते चार महीनों में, 31 दिसंबर 2025 तक, प्रदेशभर के 2000 से अधिक स्कूलों में विशेष MBU शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों और आधार सेवा केंद्रों के माध्यम से 15 लाख से अधिक छात्रों ने अपना बायोमेट्रिक अपडेट कराया।

CBSE ने भी स्कूलों को दिए आवश्यक निर्देश

मध्यप्रदेश में CBSE के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सभी सीबीएसई स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे छात्रों और अभिभावकों को लंबित MBU शीघ्र पूर्ण कराने के लिए जागरूक और प्रेरित करें।

शैक्षणिक सत्र के अंत तक जारी रहेगा अभियान

स्कूल शिक्षा विभाग, राज्य शिक्षा केंद्र और UIDAI द्वारा यह अभियान वर्तमान शैक्षणिक सत्र के अंत तक जारी रखा जाएगा। इसमें ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस पहल का लाभ मिल सके।

PREV
Hindi Samachar (हिंदी समाचार): Get the latest news from India and around the world, breaking news, politics, entertainment, sports, and today’s top stories in Hindi only at Aisanet News Hindi. हिंदी न्यूज़ और हिंदी समाचार पढ़ें। देश-दुनिया की ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, मनोरंजन, खेल और आज की बड़ी खबरें हिंदी में।
Read more Articles on

Recommended Stories

Chandigarh Mausam Today: पंजाब वालों सावधान! चंडीगढ़-अमृतसर में दिखेगा ठंड का प्रचंड रूप
वेनेजुएला ने हवा में उड़ रहे ट्रंप को दिखाया आईना, अमेरिका को जमके सुनाई खरी-खोटी