मकर संक्रांति–मौनी अमावस्या पर कैसे पहुंचें संगम? UP रोडवेज का पूरा प्लान सामने आया

Published : Jan 14, 2026, 02:22 PM IST

माघ मेला 2026 के लिए प्रयागराज में यूपी रोडवेज की बड़ी तैयारी। मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या पर 3800 बसें चलेंगी। चार जोन में अस्थायी बस स्टैंड बनाए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित रहेगी।

PREV
15

संगम की ओर आस्था का सैलाब, रास्तों पर रोडवेज का मजबूत पहरा

माघ मेला 2026 के दौरान एक बार फिर संगम नगरी प्रयागराज श्रद्धा, स्नान और साधना का विशाल केंद्र बनने जा रही है। लाखों श्रद्धालुओं की निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए इस बार उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने अभूतपूर्व स्तर पर तैयारियां की हैं। मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या जैसे प्रमुख स्नान पर्वों को देखते हुए शहर के चारों ओर अस्थायी बस स्टैंड बनाकर कुल 3800 बसों का संचालन किया जाएगा, ताकि आस्था की इस यात्रा में किसी को असुविधा न हो।

मेला प्रशासन और रोडवेज ने इस बार प्रयागराज को पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण, चार जोनों में विभाजित किया है। हर जोन में यात्रियों की दिशा और गंतव्य के अनुसार अलग-अलग अस्थायी बस स्टैंड तय किए गए हैं। इसका उद्देश्य यही है कि श्रद्धालु सीधे अपने रूट की बस पकड़ सकें और अनावश्यक भीड़ व जाम से बचा जा सके।

25

पूर्व और पूर्वोत्तर रूट: झूंसी बना सबसे बड़ा केंद्र

पूर्व और पूर्वोत्तर दिशा से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए झूंसी अस्थायी बस स्टैंड को मुख्य हब बनाया गया है। यहां से सर्वाधिक 2250 बसों का संचालन होगा। ये बसें गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, वाराणसी, जौनपुर और गाजीपुर जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी। संभावित भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए 100 अतिरिक्त बसें रिजर्व में रखी गई हैं। मुख्य स्नान पर्वों पर पटेल बाग का अस्थायी बस स्टैंड भी सक्रिय रहेगा।

35

दक्षिणी रूट: नैनी से विंध्य तक सीधा संपर्क

दक्षिण दिशा से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नैनी स्थित लेप्रोसी मिशन बस स्टैंड को केंद्र बनाया गया है। यहां से 505 बसें संचालित होंगी, जो बांदा, चित्रकूट, रीवा, मिर्जापुर और शक्तिनगर जैसे क्षेत्रों तक जाएंगी। यह व्यवस्था खासतौर पर मध्य प्रदेश और विंध्य क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत लेकर आएगी।

45

उत्तर दिशा: अवध और पूर्वांचल की आसान राह

उत्तर दिशा के यात्रियों के लिए बेला कछार और विद्यावाहिनी स्कूल के पास बने अस्थायी बस स्टैंड से 435 बसें चलाई जाएंगी। ये बसें लखनऊ, अयोध्या, बस्ती और गोंडा जैसे महत्वपूर्ण शहरों को प्रयागराज से जोड़ेंगी।

55

पश्चिमी रूट: दिल्ली तक सीधी बस सेवा

पश्चिम दिशा में नेहरू पार्क और विद्यावाहिनी बस स्टैंड से 410 बसों का संचालन किया जाएगा। इन रूटों से कानपुर, फतेहपुर, कौशांबी और दिल्ली तक सीधी बसें उपलब्ध रहेंगी, जिससे पश्चिमी यूपी और एनसीआर के श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी।

यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधन के अनुसार, मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या जैसे प्रमुख स्नान दिनों में 3800 बसें सड़क पर रहेंगी। सामान्य दिनों में करीब 1800 बसों का संचालन किया जाएगा। पूरे मेला काल के दौरान 200 बसें रिजर्व में रखी जाएंगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति या अचानक बढ़ी भीड़ से तुरंत निपटा जा सके।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories