Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत

Published : Jan 14, 2026, 02:47 PM IST

Kite Festival 2026 : मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के दौरान प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का कहर जारी है। इंदौर और कोटा जैसे शहरों में बाइक सवारों के गले कटने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इन घटनाओं के बाद पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PREV
15

आसमान में हर तरफ दिख रहीं रंग-बिरंगी पतंगे

पूरे देशभर में 14 जनवरी का महापर्व मकर संक्राति मनाया जा रहा है। इसी बीच बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक अपनी छतों और मैदानों में पतंगबाजी भी कर रहे हैं। आसमान में हर तरफ रंग-बिरंगी पतंगे उड़ते हुए नजर आ रही हैं।

25

 मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के दौरान हादसे भी सामने आ रहे हैं।  चाइनीज मांझे का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। तमाम प्रतिबंध के बाद भी लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। यूपी के जौनपुर में मांझे से गर्दन कटने से एक डॉक्टर की मौत हो गई।

35

पतंग उत्सव के बीच दर्दनाक हादसा

इंदौर से पतंग उत्सव के बीच दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक भंवरकुआं इलाके में बाइक से जा रहे एक युवक का चाइनीज मांझे से गला कट गया। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है। फिलहाल युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

45

कोटा में चाइनीझ मांझे से कटी गर्दन

वहीं पतंगबाजी के दौरान दूसरा हादसा राजस्थान के कोटा में हुआ। जहां बाइक सवार एक बुजुर्ग और एक मासूम बच्चा चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए। किसी की गर्दन कट गई तो किसी के चेहरे पर गहरी चोट आई है। दोनों को इलाके लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

55

पुलिस-प्रशासन की कड़ी चेतावनी

बता दें कि एमपी से लेकर राजस्थान सरकार और पुलिस-प्रशासन ने चाइनीझ माझे पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। प्रशासन कड़ी चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर इसके बाद भी कोई इस माझे का इस्तेमाल करता दिखा तो उस पर और उसने जिस दुकान से उसे खरीदा है तो कानूनी कार्रवाई होगी।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories