PM मोदी ने खोला TMC का 'करप्शन फाइल', मालदा में बोले- 'बंगाल में पलटनो जरूरी है'

Published : Jan 17, 2026, 04:18 PM ISTUpdated : Jan 17, 2026, 04:50 PM IST

PM Modi Malda Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा में एक जनसभा के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने TMC सरकार को 'बेहद असंवेदनशील और निर्दयी' बताते हुए कहा कि अब बंगाल में बदलाव का समय आ गया है।

PREV
15

गरीबों का पैसा लूटा जा रहा है- पीएम

मोदी ने साफ शब्दों में कहा कि उनका सपना है कि बंगाल का हर गरीब परिवार पक्का घर पाए, हर जरूरतमंद को मुफ्त राशन और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का पूरा लाभ मिले। लेकिन राज्य स्तर पर भ्रष्टाचार के कारण यह पैसा और मदद जनता तक नहीं पहुंच पा रही है। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए भेजा गया पैसा TMC नेताओं द्वारा लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार न सिर्फ उनकी, बल्कि बंगाल की जनता की भी दुश्मन बन चुकी है।

25

'पलटनो जरूरी है' का चुनावी नारा

प्रधानमंत्री ने बंगाल के भविष्य को 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य से जोड़ा। उन्होंने ओडिशा, त्रिपुरा, असम, बिहार जैसे राज्यों में BJP की चुनावी सफलताओं का जिक्र करते हुए कहा कि अब वही सुशासन बंगाल में भी आना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मां गंगा के आशीर्वाद से अब विकास की धारा बंगाल में भी बहेगी और BJP इसे संभव बनाएगी।' सभा के दौरान मोदी ने जनता के साथ नारेबाजी करते हुए कहा, 'पलटनो जरूरी है', जिसके जवाब में भीड़ ने कहा, 'चाई BJP सरकार'।

35

आयुष्मान भारत और गरीबों का इलाज

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल इकलौता राज्य है जहां आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं होने दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि TMC सरकार गरीबों को केंद्र की स्वास्थ्य योजनाओं से वंचित कर रही है और अब ऐसी 'क्रूर सरकार' को विदा करने का समय आ गया है।

45

मालदा की समस्याएं रोजगार, बाढ़ और किसान

मोदी ने स्थानीय मुद्दों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि मालदा और मुर्शिदाबाद में फैक्ट्रियों की कमी के कारण युवाओं को पलायन करना पड़ता है। उन्होंने आम किसानों की दुर्दशा, गंगा और फुलहार नदी के कटाव से तबाह हुए घरों और बाढ़ राहत में घोटाले का जिक्र करते हुए CAG रिपोर्ट का हवाला दिया। पीएम ने वादा किया कि BJP की सरकार बनते ही बाढ़ की स्थायी समस्या का समाधान किया जाएगा और मालदा के मशहूर आम कारोबार को कोल्ड स्टोरेज और नई सुविधाओं के जरिए नई ऊंचाई दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने बंगाल में घुसपैठ को बड़ी चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि विकसित देश भी अवैध घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं और बंगाल में भी यह बेहद जरूरी हो गया है।

55

महाराष्ट्र से केरल तक BJP की बढ़त

प्रधानमंत्री ने हाल ही में हुए शहरी निकाय चुनावों का जिक्र करते हुए बताया कि महाराष्ट्र में BJP ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, खासतौर पर मुंबई महानगरपालिका (BMC) में। इसके साथ ही उन्होंने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में BJP के पहले मेयर बनने को भी बड़ी राजनीतिक उपलब्धि बताया। उनका कहना था कि यह सब BJP के विकास मॉडल पर बढ़ते भरोसे का संकेत है, खासकर युवाओं और Gen Z के बीच जो भरोसा है।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories