
गांधीनगर। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के कर्तव्यपथ पर आयोजित राष्ट्रीय परेड में गुजरात की ‘स्वतंत्रता का मंत्र: वंदेमातरम्’ थीम आधारित झाँकी ने दर्शकों का खास ध्यान आकर्षित किया। इस झाँकी ने परेड में ‘पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड’ श्रेणी में लगातार चौथे वर्ष प्रथम स्थान हासिल कर नया कीर्तिमान बनाया है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल ने सूचना आयुक्त कार्यालय द्वारा तैयार की गई इस झाँकी की उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के कारण गुजरात की झाँकी को जनता का व्यापक समर्थन और सराहना मिली है।
केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा MyGov पोर्टल पर 26 जनवरी से 27 जनवरी रात 11:45 बजे तक ऑनलाइन मतदान कराया गया। मतदान की शुरुआत से लेकर अंत तक गुजरात की झाँकी लगातार आगे रही और कुल मतों में से 43 प्रतिशत वोट प्राप्त कर पीपुल्स चॉइस कैटेगरी में प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर रहे उत्तर प्रदेश को 9 प्रतिशत वोट मिले, जबकि बाकी 15 राज्यों को अपेक्षाकृत कम प्रतिशत में मत प्राप्त हुए।
इस वर्ष गुजरात राज्य के सूचना विभाग द्वारा प्रस्तुत झाँकी में ‘वंदे मातरम्’ और स्वदेशी आंदोलन से जन्मी स्वतंत्रता की क्रांति को दर्शाया गया। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी द्वारा दिए गए आत्मनिर्भरता के स्वदेशी मंत्र तक की यात्रा को रचनात्मक और प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया गया।
गुजरात की झाँकी की जीत की यह परंपरा वर्ष 2023 के 74वें गणतंत्र दिवस से शुरू हुई थी। उस वर्ष ‘क्लीन ग्रीन एनर्जी युक्त गुजरात’ थीम पर आधारित झाँकी ने प्रधानमंत्री के नवीकरणीय ऊर्जा के आह्वान को साकार करने में राज्य की पहल को दिखाया था और पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड जीता था। इसके बाद वर्ष 2024 के 75वें गणतंत्र दिवस पर ‘धोरडो – वर्ल्ड बेस्ट टूरिज्म विलेज (UNWTO)’ थीम वाली झाँकी को भी पॉपुलर चॉइस कैटेगरी में प्रथम स्थान मिला। साथ ही ज्यूरी चॉइस श्रेणी में गुजरात की झाँकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वर्ष 2025 में ‘आनर्तपुर से एकतानगर तक-विरासत से विकास का अद्भुत संगम’ थीम वाली झाँकी को भी पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड मिला। इस झाँकी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में गुजरात की आधुनिक विकास यात्रा को प्राचीन विरासत से जोड़ा गया था।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए वर्ष 2026 में ‘स्वतंत्रता का मंत्र: वंदेमातरम्’ थीम आधारित झाँकी को फिर से पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड मिला। इससे गुजरात की उपलब्धियों में एक और गौरवपूर्ण अध्याय जुड़ गया है। उल्लेखनीय है कि आगामी 30 जनवरी को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में आयोजित गणतंत्र दिवस के समापन समारोह में केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री की उपस्थिति में गुजरात को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।