
लखनऊ। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में विधान भवन के सामने मुख्य समारोह का भव्य आयोजन किया गया। परंपरा के अनुसार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रध्वज फहराया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे और परेड की सलामी ली।
ध्वजारोहण के बाद हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। देशभक्ति गीतों की गूंज से पूरा परिसर गणतंत्र दिवस के रंग में रंगा नजर आया और माहौल राष्ट्रप्रेम से भर उठा।
समारोह में प्रस्तुत परेड ने अनुशासन, समर्पण और साहस का संदेश दिया। भारतीय थल सेना की विभिन्न रेजिमेंटों की टुकड़ियों और उनके ब्रास बैंड के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, पीएसी की 32वीं एवं 35वीं वाहिनी, महिला पीएसी बल, प्रांतीय रक्षा दल, एनसीसी कैडेट ने सधी हुई कदमताल के साथ मार्च किया।
इस वर्ष हरियाणा पुलिस का दस्ता भी विशेष रूप से परेड में शामिल हुआ। इस सहभागिता ने अंतर-राज्यीय सहयोग और राष्ट्रीय एकता का मजबूत संदेश दिया।
समारोह में शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों की सहभागिता खास आकर्षण रही।
सीएमएस अलीगंज द्वारा प्रस्तुत ‘शिक्षित बेटियां’ थीम को दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं सीएमएस गोमतीनगर के बैंड द्वारा बजाई गई ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन ने सभी को भावविभोर कर दिया। ‘हम होंगे कामयाब’, ‘कदम कदम बढ़ाए जा’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे गीतों से पूरा परिसर राष्ट्रभक्ति से गूंज उठा।
इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई। लखनऊ पब्लिक कॉलेज के विद्यार्थियों ने ‘विकसित भारत’ की अवधारणा पर आधारित नृत्य प्रस्तुति दी, जिसमें आत्मनिर्भरता और प्रगति को दर्शाया गया।
एसएआर पब्लिक स्कूल की प्रस्तुति में नारी शक्ति और महिलाओं की सामाजिक भूमिका को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। वहीं सेंट जोसेफ कॉलेज, राजाजीपुरम के विद्यार्थियों ने अयोध्या धाम की सांस्कृतिक चेतना, भारतीय परंपरा और नारी-सम्मान का संदेश दिया।
राजधानी लखनऊ में आयोजित इस भव्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झांकियों ने देशभक्ति और एकता का संदेश दिया। बाल विद्या मंदिर, चारबाग की ओर से ‘उत्तर प्रदेश-उत्तम प्रदेश’ प्रस्तुति दी गई। एसआर ग्लोबल स्कूल की छात्राओं ने नारी शक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जबकि बाल निकुंज विद्यालय ने ‘विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश’ थीम को मंच पर प्रभावशाली रूप से उतारा।
राज्य में पहली बार गणतंत्र दिवस पर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, बिहार, सिक्किम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ से आए 200 से अधिक कलाकारों ने विधानसभा मार्ग पर प्रस्तुति दी। इन कलाकारों ने ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ थीम पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उम्मीद संस्था की ओर से भिक्षावृत्ति से मुक्त बच्चों द्वारा प्रस्तुत तिरंगा नृत्य समारोह का विशेष आकर्षण रहा और सभी का दिल जीत लिया।
समारोह में प्रस्तुत झांकियों में ‘विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश’ की झलक देखने को मिली। लखनऊ पब्लिक स्कूल की ‘नया भारत–नया हिंदुस्तान’ झांकी और पर्यटन निदेशालय की झांकी को दर्शकों की जोरदार तालियां मिलीं।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी में ब्रह्मोस मिसाइल, मेट्रो परियोजना, राम मंदिर के माध्यम से प्रदेश की विरासत और विकास कार्यों को दर्शाया गया। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय), जल जीवन मिशन, परिवहन निगम और नमामि गंगे की झांकियों में उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।
समारोह के अंत में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने आकाश में तिरंगे गुब्बारे उड़ाकर प्रदेशवासियों को राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश दिया।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।