UP Diwas 2026: 'यूपी बना लेबर स्टेट से फोर्स स्टेट'- अमित शाह का संदेश

Published : Jan 24, 2026, 07:07 PM IST
UP Diwas 2026 Amit Shah speech

सार

उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में गृह मंत्री अमित शाह ने विकास, कानून-व्यवस्था, निवेश और रोजगार पर योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने जनता से जातिवाद से ऊपर उठकर भाजपा को फिर समर्थन देने की अपील की।

लखनऊ। देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर उत्तर प्रदेश दिवस समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और भारत माता की जय व जय श्रीराम के उद्घोष के साथ उपस्थित जनसमूह का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने उत्तर प्रदेश व देश-विदेश में रह रहे सभी प्रदेशवासियों को उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं दीं।

चुनाव को लेकर जनता से निर्णायक अपील

अपने संबोधन में गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश की जनता से भावनात्मक और स्पष्ट अपील करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में जाति-पात से ऊपर उठकर वंशवादी पार्टियों को पूरी तरह नकारें और एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि कभी उत्तर प्रदेश को “लेबर सोर्स स्टेट” कहा जाता था, लेकिन आज यह भारत की अर्थव्यवस्था का “फोर्स स्टेट” बन चुका है।

पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार की जरूरत

गृह मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास, युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और देश की सुरक्षा के लिए प्रदेश में एक बार फिर पूर्ण बहुमत और प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार बनना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी जैसी परिवारवादी पार्टियां प्रदेश का कल्याण नहीं कर सकतीं। उत्तर प्रदेश का विकास केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है।

उत्तर प्रदेश को फिर सही दिशा में आगे बढ़ाने का समय

अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश हर कालखंड में देश की सुरक्षा का मजबूत स्तंभ रहा है। उन्होंने कहा कि 2014, 2017, 2019 और 2022 में प्रदेश की जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया और अब आने वाला वर्ष चुनाव का वर्ष है, जिसमें प्रदेश को एक बार फिर सही दिशा में आगे बढ़ाने का निर्णय लेना होगा।

मोदी और योगी सरकार के विकास कार्य

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की विकास संभावनाओं को पूरी तरह तराशा है। प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे प्रदेश को नेशनल हाईवे नेटवर्क से जोड़ा है। आज उत्तर प्रदेश देश का ऐसा राज्य बन गया है, जहां सबसे अधिक एयरपोर्ट हैं। प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना हुई है, जहां ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण हो रहा है।

कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर सख्ती

अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो सकारात्मक परिवर्तन दिख रहा है, उसमें योगी सरकार की बड़ी भूमिका है। प्रदेश में भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई हुई है, कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है और गरीब कल्याण की योजनाएं प्रभावी रूप से जमीन पर उतारी गई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि हर गांव तक 24 घंटे में कम से कम 20 घंटे बिजली पहुंचे।

2047 तक विकसित उत्तर प्रदेश का लक्ष्य

गृह मंत्री ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य के साथ-साथ विकसित उत्तर प्रदेश का निर्माण किया जा रहा है। जब 15 अगस्त 2047 को देश आजादी की शताब्दी मनाएगा, तब उत्तर प्रदेश पूर्ण विकसित प्रदेश बनकर विकसित भारत का एक अहम राज्य होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत की धड़कन और आत्मा है और आने वाले समय में विकास का इंजन बनेगा।

युग-प्रवर्तकों की पावन भूमि उत्तर प्रदेश

अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश वह पावन भूमि है, जिसे प्रभु श्रीराम, श्रीकृष्ण, बाबा विश्वनाथ, महावीर और भगवान बुद्ध जैसे महान युग-प्रवर्तकों ने पवित्र किया है। उन्होंने राष्ट्र प्रेरणा स्थल की भव्यता की सराहना करते हुए कहा कि यहां स्थापित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य मूर्तियां आने वाली पीढ़ियों को दिशा देती रहेंगी।

कूड़े के पहाड़ से प्रेरणा स्थल तक का सफर

गृह मंत्री ने कहा कि जहां आज यह भव्य राष्ट्र प्रेरणा स्थल खड़ा है, वहां कभी 65 एकड़ में कूड़े का पहाड़ था। भाजपा सरकार ने कूड़े को कंचन में बदलने का काम किया और आज यह स्थान पूरे उत्तर प्रदेश के लिए प्रेरणा का केंद्र बन चुका है।

युवाओं के लिए ब्याज-मुक्त लोन योजना

अमित शाह ने बताया कि हर वर्ष एक लाख युवाओं को पांच लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त और गारंटी-मुक्त लोन दिया जा रहा है, जिसमें 10 प्रतिशत अनुदान भी शामिल है। अब तक 1.30 लाख युवाओं को 5,322 करोड़ रुपये का लाभ मिल चुका है।

ओडीओपी योजना और उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान

गृह मंत्री ने कहा कि 2017 में वन डिस्ट्रिक्ट–वन प्रोडक्ट (ODOP) की परिकल्पना की गई थी, जिसे डबल इंजन सरकार ने सफल बनाया। आज यह योजना पूरे देश में लागू हो चुकी है और इससे कारीगरों, महिलाओं और युवाओं को रोजगार मिला है। कार्यक्रम में पांच विशिष्ट व्यक्तित्वों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान प्रदान किया गया। अमित शाह ने विशेष रूप से डॉ. हरिओम पंवार की कविताओं के माध्यम से समाज जागरूकता के योगदान की सराहना की।

फूड बास्केट से फोर्स स्टेट तक

अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश का फूड बास्केट बन चुका है। पिछले तीन वर्षों में प्रदेश की कृषि विकास दर 17 प्रतिशत रही है और देश के खाद्यान्न उत्पादन में यूपी का 20 प्रतिशत योगदान है। गन्ना और एथेनॉल उत्पादन में प्रदेश देश में नंबर एक है। 62 लाख गरीबों को पक्का घर मिला है और एक करोड़ से अधिक लोगों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।

निवेश, तकनीक और मजबूत कानून-व्यवस्था

गृह मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं, जिनमें से 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं जमीन पर उतर चुकी हैं। आईटी निर्यात 82 हजार करोड़ रुपये को पार कर चुका है। डाटा सेंटर, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में यूपी एक प्रमुख निवेश गंतव्य बन चुका है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार हुआ है, डकैती में 94 प्रतिशत और लूट में 82 प्रतिशत की कमी आई है, सीमांत क्षेत्रों की सुरक्षा और कनेक्टिविटी दोनों मजबूत हुई हैं।

PREV

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

T20 World Cup 2026 से बाहर हुआ Bangladesh! ICC ने लिया फैसला और Scotland की एंट्री | ICC vs BCB
Traditional look में छाईं Sunidhi Chauhan, सादगी ने लूट ली महफिल #Shorts