योगी सरकार का मास्टरप्लान, यमुना एक्सप्रेस-वे पर बनेगा फिनटेक का महाकेंद्र

Published : Jan 20, 2026, 08:27 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार डिजिटल अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देने जा रही है। सीएम योगी के निर्देश पर यमुना एक्सप्रेस-वे के सेक्टर-11 में 250 एकड़ में फिनटेक पार्क बनेगा, जो बैंकिंग, डिजिटल पेमेंट, ब्लॉकचेन और स्टार्टअप्स का बड़ा हब बनेगा।

PREV
15

डिजिटल यूपी की ओर बड़ा कदम, यमुना एक्सप्रेस-वे पर बनेगा फिनटेक का मेगा हब

उत्तर प्रदेश अब केवल औद्योगिक निवेश का केंद्र ही नहीं, बल्कि डिजिटल अर्थव्यवस्था का अगला बड़ा चेहरा बनने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य सरकार यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे एक ऐसा प्रोजेक्ट आकार देने जा रही है, जो आने वाले वर्षों में बैंकिंग से लेकर ब्लॉकचेन तक की दुनिया को एक मंच पर ले आएगा। 250 एकड़ में प्रस्तावित यह फिनटेक पार्क प्रदेश की आर्थिक तस्वीर बदलने वाला माना जा रहा है।

25

सेक्टर-11 में बनेगा फिनटेक इकोसिस्टम

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने सेक्टर-11 में फिनटेक पार्क विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह परियोजना केवल आईटी ऑफिसों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसे एक संपूर्ण फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम के रूप में तैयार किया जाएगा। यहां बैंकिंग टेक्नोलॉजी, डिजिटल पेमेंट, इंश्योरटेक, इन्वेस्टटेक, फिनटेक SaaS और इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर से जुड़ी कंपनियों को एक साझा प्लेटफॉर्म मिलेगा।

35

स्टार्टअप से ग्लोबल कंपनियों तक को मिलेगा मंच

सरकार का लक्ष्य है कि इस फिनटेक पार्क में स्टार्टअप्स के साथ-साथ बड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी निवेश करें। एक ही परिसर में अत्याधुनिक फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी विकसित और संचालित होने से नवाचार को बढ़ावा मिलेगा और उत्तर प्रदेश फिनटेक सेक्टर में नई पहचान बनाएगा।

इस परियोजना की सबसे बड़ी ताकत इसकी रणनीतिक लोकेशन मानी जा रही है। यमुना एक्सप्रेस-वे से सीधा जुड़ाव और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नजदीकी इसे वैश्विक निवेशकों के लिए आकर्षक बनाती है। बेहतर सड़क और हवाई कनेक्टिविटी के कारण यहां काम करने वाली कंपनियों को देश और दुनिया दोनों स्तरों पर संचालन में सहूलियत मिलेगी। परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है, जिसकी जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंसल्टेंसी एजेंसी को दी गई है।

45

हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

फिनटेक पार्क से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। बैंकिंग टेक्नोलॉजी, डेटा एनालिटिक्स, साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल पेमेंट सिस्टम और फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में युवाओं को नए अवसर मिलेंगे। सरकार का फोकस यही है कि प्रदेश की प्रतिभाएं अब बाहर जाने के बजाय उत्तर प्रदेश में ही वैश्विक स्तर का काम करें।

55

हाई-एंड सेक्टर में यूपी की मजबूत मौजूदगी

आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर के बाद अब फिनटेक सेक्टर में भी उत्तर प्रदेश को अग्रणी बनाने की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है। सेक्टर-11 में प्रस्तावित फिनटेक पार्क राज्य की उस नीति का हिस्सा है, जिसके जरिए यूपी को डिजिटल और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की नींव रखी जा रही है।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories