
लखनऊ। छात्राओं के समावेशी विकास, डिजिटल साक्षरता और तकनीकी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसी क्रम में मंगलवार को गोमती नगर स्थित भागीदारी भवन में मदद फाउंडेशन के सहयोग से समन्वय बैठक और टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग और मदद फाउंडेशन के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए, जिससे भविष्य में छात्राओं के लिए डिजिटल शिक्षा से जुड़े कार्यक्रमों को और विस्तार मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा के डिजिटलीकरण को लगातार आगे बढ़ा रही है। इसी पहल के तहत जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय, गोरखपुर और महाराजगंज जनपदों के प्रधानाचार्यों को कुल 40 टैबलेट प्रदान किए गए।
प्रत्येक विद्यालय को 20–20 टैबलेट दिए गए हैं। यह योजना फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है। इसकी सफलता के आधार पर भविष्य में अन्य बालिका विद्यालयों तक टैबलेट वितरण का दायरा बढ़ाया जाएगा।
कार्यक्रम में समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण और मदद फाउंडेशन के फाउंडर राजेश मणि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंत्री असीम अरुण ने कहा कि डिजिटल शिक्षा आज के समय की अनिवार्य आवश्यकता बन चुकी है।
उन्होंने कहा कि तकनीकी संसाधनों के माध्यम से छात्राओं को बेहतर गुणवत्ता की शिक्षा मिलेगी और वे आत्मनिर्भर व आत्मविश्वासी बनेंगी। उन्होंने इस पहल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ और डिजिटल इंडिया की भावना के अनुरूप बताया।
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि योगी सरकार द्वारा स्मार्ट क्लास, ई-कंटेंट, टैबलेट, डिजिटल उपकरण, कौशल विकास और करियर उन्मुख प्रशिक्षण के जरिए छात्राओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ा जा रहा है।
सरकार का उद्देश्य है कि बालिकाएं केवल शिक्षित ही नहीं, बल्कि तकनीकी रूप से दक्ष और आत्मनिर्भर नागरिक बनें। मदद फाउंडेशन के फाउंडर राजेश मणि ने समाज कल्याण विभाग के साथ इस सहयोग को शिक्षा और सामाजिक उत्थान की दिशा में एक सार्थक प्रयास बताया।
इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के निदेशक संजीव सिंह, उपनिदेशक आनंद कुमार सिंह, जे. राम सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा मदद फाउंडेशन की टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।