योगी सरकार की बड़ी पहल: UP में 1000 से ज्यादा युवाओं ने स्वरोजगार के लिए किया आवेदन

Published : Jan 20, 2026, 09:36 PM IST
Up helpdesk yojana

सार

उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में आयोजित सीएम युवा हेल्पडेस्क में 1000 से ज्यादा युवाओं ने उद्यम शुरू करने के लिए आवेदन किया। सीएम युवा योजना, ओडीओपी और VSSY के जरिए युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता से जोड़ने की दिशा में एक और अहम पहल की है। मंगलवार को प्रदेश के 25 जनपदों में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र की ओर से सीएम युवा हेल्पडेस्क का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में यूपीकॉन (UPICON) द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना (VSSY) और एक जनपद एक उत्पाद (ODOP) प्रशिक्षण कार्यक्रम ने संयुक्त रूप से भागीदारी की।

कुछ ही घंटों में 1000 से ज्यादा युवाओं ने किया आवेदन

कार्यक्रम के दौरान हजारों प्रशिक्षणार्थियों ने विशेषज्ञों से सीधे मार्गदर्शन प्राप्त किया। खास बात यह रही कि महज कुछ घंटों में 1000 से अधिक युवाओं ने उद्यम स्थापित करने में रुचि दिखाते हुए विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन कर दिया।

सीएम युवा योजना के तहत 1072 युवाओं ने दिखाई रुचि

यूपीकॉन के प्रबंध निदेशक प्रवीण सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में आयोजित यह वृहद कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के दौरान कुल 1072 प्रशिक्षणार्थियों ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना (सीएम युवा योजना) के तहत आवेदन किया। यह आंकड़ा दर्शाता है कि युवा अब सरकारी योजनाओं से प्रेरित होकर नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

योगी सरकार की योजनाएं दिखा रहीं जमीनी असर

प्रवीण सिंह ने कहा कि यह स्पष्ट संकेत है कि योगी सरकार की नीतियां और योजनाएं जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू हो रही हैं। इससे उत्तर प्रदेश को उद्यमिता और रोजगार सृजन का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में ठोस प्रगति हो रही है।

बैंकों और विशेषज्ञों ने दिया सीधा और व्यावहारिक मार्गदर्शन

गौतमबुद्धनगर, बाराबंकी, बांदा, औरैया सहित प्रदेश के 25 जिलों में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों, वित्तीय विशेषज्ञों ने विशेष सत्रों के माध्यम से युवाओं को मार्गदर्शन दिया। इन सत्रों में सीएम युवा योजना से जुड़ी आवेदन प्रक्रिया, ऋण सुविधा, पात्रता, जरूरी दस्तावेज और उद्योग शुरू करने में आने वाली व्यावहारिक चुनौतियों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के लक्ष्य को मिल रही मजबूती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की सोच को साकार करने में यह पहल अहम भूमिका निभा रही है। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना और ओडीओपी के माध्यम से प्रशिक्षित युवाओं को उद्यमिता से जोड़कर सरकार उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है और प्रदेश की आर्थिक मजबूती को नई दिशा दे रही है।

PREV

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Davos WEF 2026 के दौरे पर CM मोहन यादव, रोजगार, निवेश और किसान समृद्धि पर फोकस
20 जनवरी शाम की बड़ी खबरें: BJP में युवा जोश, राहुल का हमला और वैश्विक मंच पर भारत की ताकत!