क्या था बेटे Agnivesh का सपना, जिसे Anil Agarwal ने बताया...बोले-मैं पूरा करूंगा

Published : Jan 08, 2026, 05:03 PM IST

Anil Aggarwal Son Dies : अग्निवेश अग्रवाल की मौत ने ना सिर्फ अनिल अग्रवाल के परिवार बल्कि पूरे कारोबार जगत को दुखी कर दिया है। पीएम मोदी ने धुख जताया है। वहीं वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा-यह जीवन का सबसे अंधकारमय दिन।

PREV
16

बेटे की मौत से टूटे अनिल अग्रवाल

भारत से लेकर अमेरिका और लंदन तक अपना कारोबार फैलाने वाले अरबपति उद्योगपति और वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के इकलौते बेटे अग्निवेश का न्यूयार्क में निधन हो गया। इस खबर ने बिजनेस जगत में शोक की लहर है। पीएम मोदी से लेकर देश की कई जानी मानी हस्तियों ने दुख जताया है।

26

अनिल अग्रवाल के जीवन का सबसे अंधकारमय दिन

49 साल की उम्र में बेटे के निधन से कारोबारी अनिल अग्रवाल पूरी तरह टूट चुके हैं। उन्होंने बेटे की मौत के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा-हमें लगा था कि बुरा वक्त बीत चुका है, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।" उन्होंने मौत की सूचना देते हुए उस पल को जीवन का सबसे अंधकारमय दिन बताया।

36

वो मेरा दोस्त और मेरा गर्व था…

अनिल अग्रवाल ने बताया कि बेटे अग्निवेश की आत्मनिर्भर सपने में गहरी आस्था थी। वो अक्सर मुझसे कहता था कि पापा हमारे देश में किसी चीज की कमी नहीं है, फिर हम पीछे क्यों हैं। मेरे लिए वह मेरा बेटा नहीं, वो मेरा दोस्त और मेरा गर्व था।

46

अनिल अग्रवाल ने बताया बेटे का क्या था सपना

अनिल अग्रवाल ने बेटे का सपना बताते हुए बताया कि अग्निवेश का ड्रीम था कि भारत का एक भी बच्चा भूखा नहीं सोना चाहिए। हर गरीब से गरीब बच्चे को एजुकेशन मिले। भारत की हर बेटी और महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हों। इसके अलावा वो चाहता था कि देश के हर युवा के पास नौकरी या अपना काम होना चाहिए।

56

पूरा अग्रवाल परिवार एक फ्रेम में

इस तस्वीर में नजर आ रहा पूरा अग्रवाल परिवार है। जिसमें वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, उनकी पत्नी किरण अग्रवाल, बेटे अग्निवेश अग्रवाल, बेटी प्रिया और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद हैं। जिन्होंने एक साथ डिनर किया।

66

अनिल अग्रवाल पूरा करेंगे बेटे का सपना

अनिल अग्रवाल ने आगे लिखा-बेटा तुमने जो भी सपना देखा है, मैं रोशनी बनकर उसको आगे बढ़ाने की कोशिश करता रहूंगा। मुझे नहीं पता कि यह रास्ता तुम्हारे बिना कैसे तय करूंगा। उन्होंने कहा कि बेटा तुम हमारे दिलों में हो, बेटा तुम हमारे काम और उन जिंदगियों में हमेशा जिंदा रहोगे, जिन्होंने तुम्हारी जिंदगी को छुआ है।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories