Anil Agarwal Son Funeral: कहां होगा अनिल अग्रवाल के बेटे का अंतिम संस्कार? भारत या अमिरेका
Anil Agarwal Son Funeral : देश के जाने माने उद्योगपति और वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के इकलौते बेटे अग्निवेश का अमेरिका में निधन हो गया। लोगों के मन में सवाल है कि वह अपने बेटे का अंतिम संस्कार कहां करेंगे? अमेरिका या भारत?

‘’इस नुकसान ने परिवार को तोड़ दिया''
किसी भी शख्स को सबसे बड़ा दुख वो है जब उसके सामने उसके जवान बेटे की मौत हो जाए। ऐसा ही दुखो का पहाड़ भारत के जाने माने बिजनेसमैन वेदांता ग्रुप के मालिक पर टूटा है। उनके यंग बेटे अग्रिवेश अग्रवाल की बुधवार रात मौत हो गई। अनिल अग्रवाल ने इसे "जिंदगी का सबसे दुखद दिन" बताया है और कहा कि इस नुकसान ने परिवार को तोड़ दिया है।
कैसे हुई अग्रिवेश अग्रवाल की मौत
दरअसल, अग्रिवेश को अमेरिका में स्कीइंग के दौरान चोट लग गई थी। उन्हें आनन-फानन में न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में एडमिट कराया गया। लेकन बताया जाता है कि कुछ देर बाद इलाज के दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ गया, जिससे उनकी मौत हो गई।
पूरा अग्रवाल परिवार इस वक्त अमेरिका में
दुख की इस घड़ी में पूरा अग्रवाल परिवार इस वक्त अमेरिका के न्यूयार्क शहर में मौजूद है। लोगों के मन में सभाल है कि अनिल अग्रवाल अपने इकलौते बेटे अग्रिवेश का अंतिम संस्कार कहां करेंगे। क्या डेडबॉडी को अमेरिका से भारत लाएंगे, या फिर अमेरिका में ही फ्यूनल कर दिया जाएगा।
क्या है अंतिम संस्कार का अपडेट?
फिलहाल अनिल अग्रवाल ने बेटे के अंतिम संस्कार को लेकर कोई जगह और समय की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है कि कब और कहां होगा। जल्द ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिल जाएगी। इस वक्त परिवार गहरे शोक में है।
बेटे को दोस्त मानते थे अनिल अग्रवाल
अनिल अग्रवाल के सिर्फ बेटे की मौत नहीं हुई, उनके जज्बे-दोस्त और सबसे बड़ा सुख खत्म हो गया है। उन्होंने खुद कह कि वह सिर्फ एक बेटा नहीं, बल्कि उनका सबसे करीबी दोस्त और गर्व था। उनके बेटे का सपना था कि बारत में कोई भूंखे नहीं सोए और हर युवा को रोगजार मिले। वह इसी दिशा में काम कर रहा था।