सैफुल्ला सैफ कौन, जिसने भारतीय नेताओं को काफिर कह दी हत्या की धमकी, गजवा-ए-हिंद पर उगला जहर

Published : Jan 06, 2026, 08:24 PM ISTUpdated : Jan 06, 2026, 08:30 PM IST

Who is Safullah Saif: पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के बहावलपुर चीफ सैफुल्ला सैफ ने भारत को खुलेआम धमकी देते हुए 'गजवा-ए-हिंद'का आह्वान किया है। सैफ ने भारतीय नेताओं को काफिर बताते हुए उनके खिलाफ जमकर जहर उगला और हत्या की धमकी दी।

PREV
15

भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ने की बात 

लश्कर कमांडर सैफुल्ला सैफ ने सैकड़ों आतंकियों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ने का समय आ चुका है। उसने भारत के नेताओं को काफिर कहते हुए कहा कि ये सभी वाजिबुल कत्ल हैं।

25

'गजवा-ए-हिंद' के लिए पाकिस्तानी सेना तैयार

भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए सैफुल्ला ने कहा, क्षेत्रीय समीकरण तेजी से बदल रहे हैं और आज बांग्लादेश हमारे साथ खड़ा है। भारत के खिलाफ 'गजवा-ए-हिंद'के लिए हमारी पाकिस्तान की फौज भी तैयार है।

35

सैफुल्ला ने पीएम मोदी को भी दी धमकी

लश्कर कमांडर सैफुल्ला ने भीड़ में मौजूद आतंकियों को उकसाते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी धमकी दी। लश्कर आतंकी का वीडियो सामने आने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं।

45

खुल गई पाकिस्तान की पोल

पाकिस्तान की धरती से भारत के खिलाफ आतंकवादियों के इस तरह के बयान एक बार फिर उसके उन दावों की पोल खोल रहे हैं, जिसमें वो आतंकी संगठनों पर लगाम कसने की बड़ी-बड़ी बातें करता है।

55

कौन है सैफुल्ला सैफ?

सैफुल्ला सैफ जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हाफिज सईद का बेहद करीबी है। हाफिज ने उसे पाकिस्तान के बहावलपुर में लश्कर-ए-तैयबा की जिम्मेदारी दे रखी है। इससे पहले सैफ ने 30 अक्टूबर 2025 को पाकिस्तान के खैरपुर तमीवाली में आतंकियों को उकसाते हुए कहा था कि हाफिज सईद बांग्लादेश के रास्ते भारत पर हमले की तैयारी कर रहे हैं। सैफुल्ला ने कहा था, बांग्लादेश में उनके कई लोग एक्टिव हैं और भारत के खिलाफ जिहादी गतिविधियों में लगे हुए हैं।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories