Nature by date of birth: बुध ग्रह है अंक 5 का स्वामी, शानदार होता है इनका मनी मैनेजमेंट, नहीं उठाते नुकसान

न्यूमरोलॉजी (Numerology) यानी अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी भी व्यक्ति की जन्म तारीख को जोड़कर उसका मूलांक निकाला जाता है। ये मूलांक ही उस व्यक्ति का लकी नंबर होता है और इसी के आधार पर उसके बारे में भविष्यवाणी की जाती है।

उज्जैन. अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 5, 14 और 23 तारीख को होता है उनका मूलांक 5 होता है। इन संख्याओं का जोड़ 5 ही होता है। मूलांक 5 का प्रतिनिधि ग्रह बुध होता है। बुध को बुद्धि का देवता कहा जाता है, इस कारण मूलांक 5 वाले लोगों का बौद्धिक स्तर अपेक्षा से अधिक होता है और ये लोग काफी चतुर-चालाक भी होते हैं। पैसों के मामले में इनका मैनेजमेंट काफी सटीक होता है, इस कारण ये कभी पैसों का नुकसान नहीं उठाते। आगे जानिए अंक 5 वालों की 10 खास बातें…

1. मूलांक 5 वाले लोग पढ़ाई में काफी होशियार होते हैं और अपने साथ वाले लोगों के अपेक्षा काफी बुद्धिमान भी होते हैं। ये उच्च शिक्षा भी प्राप्त करते हैं और बड़ा पद प्राप्त करते हैं।

2. मीठा बोलने में इन्हें महारथ हासिल होती है, इस वजह से इनका पब्लिक रिलेशन भी काफी अच्छा होता है। लोगों से मिलना-जुलना और नए दोस्त बनाना इन्हें पसंद होता है। 

3. इनका मनी मैनेजमेंट काफी अच्छा होता है। यानी पैसा कब और कितना खर्च करना है ये इन्हें पता होता है। बैंकिंग और इन्वेस्टमेंट में अच्छी-खासी सफलता मिलती है।

4. इनकी सबसे बड़ी कमजोरी इनका गुस्सा होता है। ये जब तक शांत रहें तभी तक अच्छे हैं, लेकिन गुस्सा आने पर ये आक्रामक हो जाते हैं और किसी की भी नहीं सुनते।

5. मूलांक 5 वाले लोग दूसरों के अपनी इच्छा अनुसार काम करवाना चाहते हैं, ऐसा न हो तो ये भड़क जाते हैं। एक समय ऐसा भी आता है, जब लोग इनसे चिढ़ने लग जाते हैं।

6. मूलांक 5 वालों का संबंझ 1, 4 और 8 मूलांक वाले लोगों के साथ अनुकूल होता है। लेकिन अंक 2, 7 और 9 मूलांक वाले लोगों के साथ इनकी बिल्कुल नहीं बनती। 

7. मूलांक 5 वाले पुरूष अपने वैवाहिक जीवन के प्रति बहुत ही फिक्रमंद रहते हैं। ये अपनी पत्नी की हर जरूरत पूरी करते हैं और उसे खुख रखने की कोशिश करते हैं।

8. इस मूलांक वाली स्त्रियां पैसों से जुड़े मामलों में काफी सतर्क रहती हैं। ये अपने पति के पैसों पर पूर्ण अधिकार पाना चाहती हैं और संपत्ति पर भी।

9. इस मूलांक वाले लोगों के बच्चे भी काफी उन्नति करते हैं और सरकार में बड़े पद प्राप्त करते हैं। ये राजनीति से जुड़े भी होते हैं। 

10. शुभ फल पाने के लिए इस मूलांक वाले लोगों को प्रत्येक बुधवार को गणेशजी के मंदिर जाना चाहिए और हरे रंग के कपड़े बुधवार के दिन पहनना चाहिए। 


ये भी पढ़ें-

Nature by date of birth: प्रेम विवाह में विश्वास रखते हैं मूलांक 4 वाले लोग, जो चाहते हैं वो पाकर ही रहते हैं


Nature by date of birth: अपने दम पर तरक्की पाते हैं मूलांक 3 वाले लोग, परिवार को देते हैं हर खुशी

Nature by date of birth: दिखने में आकर्षक होते हैं मूलांक 2 वाले लोग, इन चीजों के बिजनेस में पाते है सफलता

Nature by date of birth: किस्मत के धनी होते हैं इन 4 तारीखों पर जन्में लोग, ये बनते हैं बड़े लीडर या अधिकारी
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts