16 साल के लड़के ने शुरू की कोबे ब्रायंट को NBA लोगो बनाने की मुहिम, 26 लाख लोगों किया समर्थन

दिग्गज बॉस्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट के निधन के बाद उनको NBA का नया लोगो बनाने की मुहिम शुरू हो गई है। 16 साल के एक लड़के ने यह मुहिम शुरू की थी, जिसे 26 लाख लोगों का समर्थन मिला है। 

Shaktiraj Singh | Published : Jan 29, 2020 5:29 PM IST

नई दिल्ली. दिग्गज बॉस्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट के निधन के बाद उनको NBA का नया लोगो बनाने की मुहिम शुरू हो गई है। 16 साल के एक लड़के ने यह मुहिम शुरू की थी, जिसे 26 लाख लोगों का समर्थन मिला है। इस लड़के ने एक ऑनलाइन याचिका में हस्ताक्षर करने के लिए सभी लोगों से निवेदन किया था, जिसके बाद लाखों लोगों ने इस याचिका में हस्ताक्षर किए हैं। मुहिम शुरू करने वाला लड़के का नाम निक मोगटेडर है और यह लड़का कोबे ब्रायंट का बड़ा फैन है। 

जस्टिन बीबर सहित कई दिग्गजों ने किया समर्थन 
सिंगर जस्टिन बीबर सहित कई बड़ी हस्तियों ने इस याचिका पर अपने साइन किए हैं। इनमें बीबर के अलावा स्नूपी डॉग का नाम भी शामिल है। इसके जरिए ब्रायन के फैन उन्हें हमेशा के लिए अमर बना देना चाहते हैं। भारत में भी उनके ढेरों चाहने वाले हैं और उनकी मौत की खबर आने के बाद कई बड़ी हस्तियों ने शोक प्रकट किया था। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी उनमें से एक हैं। 

Latest Videos

हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई थी मौत 
ब्रायंट 41 साल के थे। वह रविवार को अपनी 13 वर्षीय बेटी गियाना और सात अन्य के साथ यात्रा कर रहे थे जब सिकोरस्की एस-76 हेलीकॉप्टर लास एंजिलिस के उत्तर पश्चिम में स्थित कालाबासास में गहरी धुंध के कारण पहाड़ियों से टकरा गया था। इस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्रियों और पायलट की मौत हो गयी थी।

बेटी के मैच के लिए जा रहे थे कोबे 
पांच बार के एनबीए चैंपियन और दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ब्रायंट को बास्केटबाल का सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक आंका जाता है। वह ओरेंज काउंटी से निजी हेलीकॉप्टर में थाउजैंड ओक्स स्थित माम्बा स्पोर्ट्स अकादमी जा रहे थे। वहां उनकी बेटी को मैच खेलना था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले