पीवी सिंधु और साइना नेहवाल से आगे निकली ये लड़की, जूनियर बैडमिंटन में बनी दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी

गुजरात की बैडमिंटन खिलाड़ी तसनीम मीर(Tasnim Mir) ने भारत में बैडमिंटन स्पोर्ट्स को एक नई ऊंचाई दिलाई है। 16 साल की तसनीम ने इतिहास रचते हुए जूनियर बैडमिंटन में दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2022 5:44 AM IST / Updated: Jan 13 2022, 11:28 AM IST

नई दिल्ली. भारत को बैडमिंटन स्पोर्ट्स में एक नई उपलब्धि हासिल हुई है। गुजरात की बैडमिंटन खिलाड़ी तसनीम मीर(Tasnim Mir) ने भारत में बैडमिंटन स्पोर्ट्स को एक नई ऊंचाई दिलाई है। 16 साल की तसनीम ने इतिहास रचते हुए जूनियर बैडमिंटन में दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह कमाल करने वालीं तसनीम भ्ज्ञारत की इकलौती खिलाड़ी हैं। भारत की दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल भी कभी जूनियर स्तर पर नंबर 1 की पोजिशन पर नहीं पहुंच पाई थीं। बता दें कि सिंधु अंडर-19 के दिनों में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी थीं। तेलंगाना की सामिया इमाद फारूकी इसके करीब आईं, लेकिन दूसरे स्थान पर ही पहुंच सकीं।

कोविड की टेंशन के बीच पाई उपलब्धि
तस्नीम BWF अंडर-19 की महिला एकल में दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी बनने वालीं पहले भारतीय बन गई हैं। पिछले दिनों उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके यह रैंक हासिल की। गुजरात के DGP ने tweet करके बधाई दी। बता दें कि BWFजूनियर रैंकिंग की शुरुआत 2011 में हुई थी। हालांकि तब साइना नेहवाल जूनियर रैंकिंग के मानदंडों पर खरा नहीं उतरती थीं। तसनीम के पिता  इरफान मीर गुजरात पुलिस में मेहसाना में ASI हैं। तसनीम के इस प्रदर्शन से भारतीय बैडमिंटन को एक नई उम्मीद मिली है। तसनीम से जूनियर इंटरनेशनल लेवल पर चार खिताब-बुल्गारियन जूनियर चैंपियनशिप, एलप्स इंटरनेशल और बेल्जियम जूनियर हासिल किए हैं। तसनीम ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा कि वे यह दावा नहीं करती कि उन्हें ऐसा कर पाने की उम्मीद थी। उन्हें कभी नहीं लगा कि वे नंबर 1 बन पाएंगी। तसनीम कहती हैं कि इसकी वजह टूर्नामेंट COVID-19 से प्रभावित हो रहा था। हालांकि  जब बुल्गारिया, फ्रांस और बेल्जियम में तीन इवेंट जीते, तब उम्मीद जागी। तसनीम ने कहा कि वे बहुत खुश हैं।

Latest Videos

आगे की प्लानिंग
तसनीम ने अपनी आगे की प्लानिंग का खुलासा करते हुए कहा कि अब उनका पूरा फोकस सीनियर सर्किट पर ध्यान केंद्रित करना है। तसनीम अगले महीने ईरान और युगांडा में होने जा रहे टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी हैं। तसनीम कहती हैं कि उनका लक्ष्य अपनी सीनियर रैंकिंग में सुधार करना है। वे कहती हैं कि अगर वे अच्छे प्रदर्शन करके साल के अंत तक शीर्ष 200 में पहुंच जाएं, तो बढ़िया रहेगा। 
 

pic.twitter.com/R0AmEVvakI

यह भी पढ़ें
IPL 2022 : Covid ने बढ़ाई BCCI की चिंता, इस बार दक्षिण अफ्रीका या श्रीलंका में खेल जा सकता है टूर्नामेंट
India Open 2022 : कोरोना संक्रमित पाए गए 7 और खिलाड़ी, टूर्नामेंट से वापस लिया नाम
Saina Nehwal पर अभद्र टिप्पणी करने वाले फिल्म एक्टर Siddharth के खिलाफ हैदराबाद पुलिस का बड़ा एक्शन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया