कश्मीर के 7 साल के बच्चे ने किया कमाल, क्यूब चैंपियनशिप में अपने नाम किया गोल्ड

खानयार श्रीनगर के रहने वाले सात वर्षीय मोहम्मद अशर चस्ती ने घाटकोपर मुंबई के आर सिटी मॉल में आयोजित 10वीं नेशनल क्यूब चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।

स्पोर्ट्स डेस्क : कश्मीर की वादियां जितनी खूबसूरत है उतने ही कलात्मक और टैलेंटेड यहां के लोग भी हैं। लेकिन कई बार सही प्लेटफॉर्म इन्हें नहीं मिल पाता, जिसके चलते इनकी प्रतिभा आगे नहीं बढ़ पाती है। हालांकि, अब ऐसी कई प्रतियोगिताएं पूरे भारत में आयोजित की जा रही है, जहां पर कश्मीरी लोग भी अपने हुनर का परिचय दे सकते हैं। कुछ उसी तरह से मुंबई के आर सिटी मॉल में दसवीं नेशनल क्यूब चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कश्मीर के 7 साल के लड़के ने कमाल कर दिखाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उनकी जीत से ना सिर्फ वादी के लोग बल्कि पूरा भारत गर्व कर रहा है और उन्हें इंडियन क्यूब एसोसिएशन ने सबसे कम उम्र का मोज़ेक आर्टिस्ट होने की उपलब्धि भी दी है। 

कौन है मुहम्मद अशर चस्ती 
सात वर्षीय मुहम्मद अशर चस्ती श्रीनगर जिले के खानयार क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने हाल ही में आर सिटी मॉल, घाटकोपर, मुंबई में आयोजित 10वीं नेशनल क्यूब चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। अशर को आईसीएस के दो-तरफा 3x3x3 क्यूब्स का उपयोग करके सफलतापूर्वक मोज़ेक बनाने और इकट्ठा करने के लिए इंडियन क्यूब एसोसिएशन ने सबसे कम उम्र के मोज़ेक कलाकार के रूप में सम्मानित किया। इससे पहले भी अशर ने कश्मीर घाटी में कई क्यूबिक प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया है, जहां उन्होंने सफलता हासिल की।

Latest Videos

अशर की जीत ने जीता सभी की दिल
बेटे की सफलता के बाद अशर की मां डॉ रिंकी अजहर चस्ती ने कहा कि "मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि इतनी कम उम्र में उनके बेटे में इतनी क्षमता है। उनकी प्रतिभा उस कला में छिपी थी।" अब अशर के माता-पिता इस कला को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ हैं। बता दें कि कश्मीर घाटी के युवाओं में क्षमता और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बेहतर मंच प्रदान करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup में अब तक के सबसे बड़े उलटफेर: आयरलैंड ने दो दिग्गजों को दी पटखनी, नामिबिया ने भी किया 'खेला'

ICC Ranking's के टॉप-10 में विराट कोहली की एंट्री लेकिन अभी भी टॉप पर है यह पाकिस्तानी क्रिकेटर

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts