फीफा वर्ल्ड कप देखने गई केरल की महिला को आनंद महिंद्रा ने क्यों किया सैल्यूट, जानें क्या कहा?

दक्षिण भारत के केरल राज्य की एक महिला अपनी कार से फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) देखने कतर पहुंच गई। उनकी इस अतुलनीय यात्रा को मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी सैल्यूट किया है। आनंद महिंद्रा खुद भी फुटबाल के बड़े फैन हैं।
 

Anand Mahindra Salutes Kerala Women. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा फुटबाल के बड़े प्रशंसक हैं और उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप को भी खूब फॉलो किया। उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान मैच से पहले और मैच के बाद कई पोस्ट सोशल मीडिया पर किए। कुछ दिन पहले ही उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप के कई अनसंग हीरोज को भी सलाम किया। अब आनंद महिंद्रा ने केरल की उस महिला को सैल्यूट किया है जो फीफा वर्ल्ड कप देखने के लिए अपनी कार से ही कतर पहुंच गई। महिला का नाम नाजी नौशी है और केरल की रहने वाली हैं।

प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि मैंने यह वीडियो शेयर करने से पहले बहुत इंतजार किया क्योंकि जिस तरह से लियोनेल मेसी ने ट्रॉफी जीती है, उसी तरह इस महिला की यात्रा भी किसी जीत से कम नहीं है। मैं नाजी नौशी और उनके अतुलनीय साहस को सलाम करता हूं। थार कार के प्रति आपके कांफिडेंस को मैं सलाम करता हूं। यह कार दुनिया भर के लोगों की हिम्मत और जिज्ञासा को पूरी करती है।

Latest Videos

यह वीडियो सोशल मीडिया पर 96000 लोगों ने देखा और कईयों ने इस पर लाइक और कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि आनंद भाई आपकी हर पोस्ट नॉलेज से भरी होती है और प्रेरणादायी विकिपीडिया की तरह है। मैंने आज तक यह नहीं देखा कि आपका किसी पोस्ट से कोई विवाद पैदा हुआ हो। आप सच्चे भारतीय हैं और सर मैं आपको बहुत प्यार करता हूं। इसी तरह से प्रेरणादायी पोस्ट शेयर करते रहें। दूसरे यूजर ने लिखा कि थार के साथ सब कुछ संभव है, अमेंजिंग। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मिडिल इस्ट में दाहिने तरफ से कार चलाने की अनुमति है।

इससे पहले नाजी नौशी ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि यह पहला मौका होगा जब केरल की महिला किसी गल्फ कंट्री का दौरा कार से कर रही है। वह भी फुटबाल वर्ल्ड कप को देखने के लिए। नौशी ने कहा कि उनका इरादा था कि वे 10 दिसंबर तक कतर पहुंच जाएं और फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला देखें। कहा कि मैं बहुत उत्साहित रही क्योंकि मैं अर्जेंटीना और लियोनेल मेसी की बहुत बड़ी फैन हूं। मेरी दिली तमन्ना रही कि मैं उन्हें वर्ल्ड कप का ट्रॉफी उठाते हुए देखूं। नाजी 31 दिसंबर तक कतर में रहने वाली हैं।

नौशी ने कहा कि यह ट्रिप वैन लाइफ एक्सपीरियंस के लिए रहा और साथ ही वाहन में ही खाना बनाने का अलग अनुभव मिला। वे रात के समय टोल प्लाजा और पेट्रोल पंप के पास ही गाड़ी पार्क करती थीं और उसी में रात भी बिताती रहीं। उन्होंने कहा कि उनके पास ओमान का ड्राइविंग लाइसेस था जो कि अब इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बन चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं भारतीय टीम को भी फीफा वर्ल्ड कप में खेलते हुए देखना चाहती हूं।

यह भी पढ़ें

Lionel Messi की इस पोस्ट ने तोड़ दिया इंस्टाग्राम का रिकॉर्ड, 48 घंटे में लाइक्स का आंकड़ा 7 करोड़ तक पहुंचा
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी