Novak Djokovic का सपना टूटा:वीजा कैंसल, शेन वॉर्न ने तल्ख लहजे में कहा था-देश को उन्हें बाहर भेजने का पूरा हक

टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak djokovic) का वीजा ऑस्ट्रेलिया ने कैंसल कर दिया है। इससे पहले दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न(Shane Warne) ने उनसे नाराजगी जताई थी। वॉर्न ने कहा था कि देश को उन्हें निर्वासित(deport) करने का पूरा हक है। जानिए क्या है पूरा विवाद...

स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया ने टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak djokovic) का वीजा रद्द कर दिया है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न(Shane Warne) नोवाक जोकोविच से खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि देश को उन्हें निर्वासित(deport) करने का पूरा हक है। बता दें कि दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को गुरुवार यानी 13 जनवरी को ऑस्ट्रेलियाई ओपन ड्रॉ में शामिल किया गया है, लेकिन कोरोना वायरस का टीका नहीं लगवाने के कारण वह अभी भी सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें निष्कासित नहीं किया जाएगा। अगर उन्हें परमिशन मिलती, तो वे पहले दौर में दुनिया के 78वें नंबर के खिलाड़ी सर्बिया के ही मियोमीर केसमानोविच से मैच खेलते, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। ऑस्ट्रेलिया के आव्रजन मंत्री(mmigration Minister Alex Hawke) ने फैसला सुनते हुए कहा कि जोकोविच को निर्वासित किया जा रहा है। हालांकि 34 वर्षीय जोकोविच अभी भी देश में बने रहने के लिए एक और कानूनी चुनौती पेश कर सकते हैं।

वॉर्न ने दिखाई नाराजगी
शेन वॉर्न ने कहा कि जोकोविच एक महान खिलाड़ी थे, लेकिन उन्होंने प्रवेश फॉर्म पर झूठ बोला और कोविड-19 आइसोलेशन के नियमों(Covid-19 isolation rules) को तोड़ा है। यह उन्हें ऑस्ट्रेलिया से बाहर करने यानी निर्वासित(deport) करने के लिए पर्याप्त कारण है।

Latest Videos

उधर, टेनिस प्लेयर स्टेफानोस सितसिपास(Stefanos Tsitsipas) ने भी जोकोविच के मामले में गुरुवार को भारतीय ब्राडकास्टर (Indian broadcaster WION) से खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा कि जोकोविच अपने ही नियमों से खेल रहे हैं और ग्रैंड स्लैम को जोखिम में डाल रहे हैं। पिछले साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में जोकाविच से हारने वाले स्टेफानोस ने कहा कि मेलबोर्न टूर्नामेंट में करीब सभी को वैक्सीन लगाई गई थी।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री लेंगे फैसला
पहले ही कहा जा रहा था कि प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन इस बारे में फैसला ले सकते हैं।  जोकाविच को ऑस्ट्रेलिया से निष्कासित किए जाने के बाद अब वे अगले तीन साल यहां नहीं आ सकेंगे। उनके लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि अपने 20 ग्रैंडस्लैम में से नौ उन्होंने यही जीते हैं।

यह है मामला
बुधवार को जारी एक बयान में वर्ल्ड नं. 1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि वह वह 17 दिसंबर को सर्बिया में सार्वजनिक रूप से उपस्थित हुए, लेकिन तब उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि वह कोविड पॉजिटिव हैं, लेकिन 18 दिसंबर को बेलग्रेड में एक मीडिया इंटरव्यू से पहले उन्हें जानकारी मिल गई थी वह पॉजिटिव हैं। उन्होंने कहा कि मेरी यात्रा दस्तावेजों में की गई गलती को मेरे सहयोगी टीम ने पेश किया था। 

फॉर्म में क्या गलती हुई 
विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी ने पिछले सप्ताह मेलबर्न आए थे। उनके उनके इमिग्रेशन दस्तावेजों में कोरोना की जानकारी सबंधी तमाम गलतियां पाई गई हैं। उनके फॉर्म में जानकारी दी गई थी कि ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट पकड़ने से पहले उन्होंने 14 दिन तक यात्रा नहीं की थी, लेकिन इस खिलाड़ी को फ्लाइट पकड़ने से दो हफ्ते पहले स्पेन और सर्बिया में देखा गया था। इस कारण अब उनके ग्रैंडस्लैम में भाग लेने को लेकर खतरा पैदा हो गया है। 

यह भी पढ़ें
नोवाक जोकोविच के ग्रैंडस्लैम खेलने पर संशय, गलत जानकारी देने के चलते इमिग्रेशन विभाग रद्द कर सकता है वीजा
गलत रिपोर्ट देने के आरोपों के बीच Novak Djokovic ने रखा अपना पक्ष, गलती खुद ने की और जिम्मेदार ठहराया एजेंट को


 

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका