भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष की 'दादागिरी', बृजभूषण शरण ने एक पहलवान को मंच पर जड़ा थप्पड़

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण (Brij Bhushan Sharan) ने एक प्रतियोगिता के समापन के दौरान उत्तर प्रदेश के एक पहलवान को मंच पर ही थप्पड़ जड़ दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण (Brij Bhushan Sharan) ने शुक्रवार रात एक प्रतियोगिता के समापन के दौरान उत्तर प्रदेश के एक पहलवान को मंच पर ही थप्पड़ जड़ दिया। अचानक हुए इस वाकये के बाद कार्यक्रम में मौजूद लोग हैरान रह गए। बाद में झारखंड कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह (Bholanath Singh) सहित अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। शुक्रवार को अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता का समापन हो गया। 

क्या है पूरा मामला 

Latest Videos

प्रतियोगिता के दौरान एज वेरिफिकेशन के दौरान उत्तर प्रदेश के एक पहलवान को 15 वर्ष से ऊपर का पाया गया और तकनीकी आधार पर उसे डिबार घोषित कर दिया गया। प्रतियोगिता की टेक्नीकल टीम के सामने उस पहलवान ने पहले आपत्ति दर्ज करायी, लेकिन जब उसकी दावेदारी खारिज कर दी गयी तो उसने स्टेज पर पहुंचकर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह बात करने की कोशिश की। वह अपनी बातें रख रहा था। 

कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने कहा, "जब उसे तकनीकी टीम ने डिबार कर दिया है तो वह प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकता।" इसी बहस के दौरान अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने आपा खो दिया और युवा पहलवान को स्टेज पर ही थप्पड़ जड़ दिया। इस पर हंगामा होने लगा तो बृजभूषण सिंह ने कहा, "पहलवान डिस्क्वालिफाई होने के बावजूद बदतमीजी पर उतर आया था। इसी वजह से आवेश में आकर उन्होंने हाथ चलाया। हमारे संघ में अनुशासनहीनता की जगह नहीं है।" 

खिलाड़ियों ने किया विरोध, शरण ने अभी तक नहीं जताया अफसोस

इस वाकये के बाद प्रतियोगिता के दौरान हंगामे की स्थिति पैदा हो गयी। उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के कई खिलाड़ियों ने इस पर जोरदार विरोध जताया। खिलाड़ियों का कहना था कि कोई कितना ही बड़ा अधिकारी क्यों ने हो खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव नहीं किया जा सकता। इस मामले में विवाद बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। अभी तक बृजभूषण शरण ने इस मामले में माफी नहीं मांगी है और न ही किसी प्रकार का अफसोस जताया है। 

रांची स्थित मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता 15 दिसंबर से शुरू हुई थी। 17 दिसंबर को इसका समापन था। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के 800 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया। 

यह भी पढ़ें: 

Konica Layak Suicide Case: चार माह में 4 शूटर्स ने की आत्महत्या, प्लेयर्स की मदद के लिए आगे आए Abhinav Bindra

IPL 2022 Update: जिम्बाब्वे का सबसे सफल क्रिकेटर बना लखनऊ का कोच,कोचिंग में भी झंडे गाड़ चुके हैं Andy Flower

VIRAT Vs BCCI Controversy: अब विराट के बचपन के कोच बीसीसीआई पर बरसे, कहा- "उनके पास पावर है पारदर्शिता नहीं"

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh