सार

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर (Andy Flower) को आईपीएल की लखनऊ फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच बना दिया है। फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि भी कर दी। 

स्पोर्ट्स डेस्क: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर (Andy Flower) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लखनऊ फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच बन गए हैं। फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि भी कर दी। फ्रेंचाइजी और फ्लावर के बीच इस मसले पर काफी दिनों से बातचीत हो रही थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) की अनुमति के बाद फ्रेंचाइजी ने फ्लावर को कोच बनाने की घोषणा की। बीसीसीआई ने नई टीमों पर घोषणा के लिए कुछ नियम बना रखे हैं जिसके तहत उन्हें पहले बीसीसीआई से इजाजत लेनी होती है। 

लखनऊ टीम के मालिक ने क्या कहा... 

लखनऊ आईपीएल टीम के मालिक संजीव गोयनका ने कहा, "खिलाड़ी और कोच के तौर पर एंडी ने क्रिकेट के इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ी है। हम उनके पेशेवराना अंदाज का सम्मान करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह हमारे विजन के साथ काम करेंगे और हमारी टीम में वैल्यू एड करेंगे।" 

जिम्बाब्वे में क्रिकेट से भी बड़ा नाम एंडी का

फ्लावर की गिनती जिम्बाब्वे और वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में होती है। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि एंडी की पहचान जिम्बाब्वे में क्रिकेट से भी बड़ी है। उनके नाम 63 टेस्ट मैचों में 4,794 रन दर्ज हैं, वहीं 213 वनडे मैचों में उन्होंने 6,786 रन बनाए थे। जिम्मबाब्वे जैसी कमजोरी टीम के लिए खेलने के बावजूद उनके खेल ने वर्ल्ड क्रिकेट में कई वर्षों तक सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने कई मैच तो अकेले दम पर टीम को जितवाए। 

कोचिंग में भी एंडी का जवाब नहीं 

एंडी फ्लावर का कोचिंग में भी जवाब नहीं है। साल 2009 से 2014 के बीच वे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच रहे। इस दौरान उन्होंने इंग्लिश क्रिकेट को ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया। उनके कार्यकाल के दौरान इंग्लैंड ने दो बार एशेज जीती, टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 टीम बनी और 2010 में विश्व टी20 का खिताब भी जीता। 

लखनऊ फ्रेंचाइजी आईपीएल के इतिहास की सबसे ऊंची बोली लगातार खरीदे जाने वाली फ्रेंचाइजी है। लखनऊ फ्रेंचाइजी को संजीव गोयनका के स्वामित्व वाले आरपीएसजी समूह ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था। लखनऊ फ्रेंचाइजी पहली बार आईपीएल 2022 में भाग लेगी। फ्लावर इससे पहले आईपीएल में पंजाब किंग्स के सहायक कोच रह चुके हैं।  

केएल राहुल को दिया मोटा ऑफर 

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं। आईपीएल की नई टीम लखनऊ ने उन्हें 20 करोड़ की भारी भरकम सैलरी ऑफर की है। लखनऊ फ्रेंचाइजी राहुल को अपने साथ जोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। फ्रेंचाइजी और राहुल के बीच बातचीत जारी है और यह अंतिम चरण में है। अगर राहुल को 20 करोड़ रुपए की सैलरी मिलती है तो वे आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर उन्हें हर सीजन के लिए 18 करोड़ रुपए की सैलरी देता है।

यह भी पढ़ें: 

VIRAT Vs BCCI Controversy: अब विराट के बचपन के कोच बीसीसीआई पर बरसे, कहा- "उनके पास पावर है पारदर्शिता नहीं"

Round UP 2021: T20 के टॉप-10 सबसे ज्यादा रन बनाने वालो में एक भी इंडियन नहीं,पाकिस्तान-बांग्लादेशियों का जलवा

VIRAT Vs BCCI Controversy: कपिल देव की विराट-गांगुली को खरी-खरी, "बेहतर ये है कि आप देश के बारे में सोचिए"