- Home
- Sports
- Cricket
- Round UP 2021: T20 के टॉप-10 सबसे ज्यादा रन बनाने वालो में एक भी इंडियन नहीं,पाकिस्तान-बांग्लादेशियों का जलवा
Round UP 2021: T20 के टॉप-10 सबसे ज्यादा रन बनाने वालो में एक भी इंडियन नहीं,पाकिस्तान-बांग्लादेशियों का जलवा
- FB
- TW
- Linkdin
1. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान):
पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद रिजवान का बल्ला इस साल जमकर आग उगल रहा है। इस साल वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने जमकर रन बनाए हैं। काफी कम समय में उन्होंने टीम में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
2. बाबर आजम (पाकिस्तान):
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। खासकर सीमित ओवर क्रिकेट में तो उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी को कोई जवाब नहीं है। वे अपनी नेतृत्व क्षमता से पाकिस्तान टीम को नए मुकाम पर ले जा रहे हैं।
3. मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड):
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनर मार्टिन गुप्टिल लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं। आज भी उनकी उपयोगिता कीवी टीम के लिए जस की तस बनी हुई है। वे शुरुआत में बल्लेबाजी कर टीम को तेज शुरुआत देते हैं जिससे बाद के बल्लेबाज खुलकर खेल पाते हैं।
4. मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया):
मिचेल मार्श लगातार अपने दमदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया टीम को संतुलन प्रदान कर रहे हैं। बतौर ऑलराउंडर मिचेल अपनी भूमिका अच्छे से निभा रहे हैं और उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनका भविष्य काफी उज्जवल नजर आ रही है।
5. जोस बटलर (इंग्लैंड):
जोस बटलर की जितनी तारीफ की जाए कम है। वे शानदार बल्लेबाज तो हैं ही टीम की उपयोगिता और संतुलन बनाने के लिए बतौर विकेटकीपर भी वे काफी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उनके पास मैदान के हर कोने में शॉट मारने की प्रतिभा है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शतक जमाने वाले वे एकमात्र खिलाड़ी रहे।
6. मोहम्मद नईम (बांग्लादेश):
बांग्लादेश जैसी औसत टीम की ओर से खेलते हुए भी मोहम्मद नईम का प्रदर्शन काफी प्रभावित करता है। वे अपनी बल्लेबाजी में लगातार सुधार कर रहे हैं और धीरे-धीरे टीम में अपनी जगह भी पक्की करते जा रहे हैं।
7. एडन मार्कराम (साउथ अफ्रीका):
एडन मार्कराम साउथ अफ्रीका के लिए सीमित ओवर क्रिकेट के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वे अपने प्रदर्शन से टीम को कई बार संकट की घड़ी से निकाल चुके हैं। इस साल वे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6 अर्धशतक जमा चुके हैं।
8. क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका):
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए क्विंटन डी कॉक की भूमिका काफी अहम है। वे शानदार विकेटकीपिंग के साथ ही दमदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। मैदान पर लंबे-लंबे शॉट मारकर विरोधियों को पस्त करने की उनकी रणनीति काम कर रही है जिससे उनकी टीम और उन्हें फायदा मिल रहा है।
9. मोहम्मद महमूदुल्लाह (बांग्लादेश):
मोहम्मद महमूदुल्लाह बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी काबिलियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे टी20 के अलावा इस साल वनडे क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं।
10. एविन लेविस (वेस्टइंडीज):
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर विरोधियों पर दबाव बनाने वाले एविन लेविस ने इस साल टी20 क्रिकेट में 155.73 की प्रभावी औसत से रन बनाए हैं। उनका शॉट सिलेक्शन गजब का होता है और उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा लगता है।
(नोट- ये आंकड़े 16 दिसंबर, 2021 तक के हैं।)