कभी घास काटते थे जो हाथ आज कर रहे लोगों का अभिवादन, कांस्य जीतने वाली हरजिंदर की कहानी दिल को छू लेगी...

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है। हरजिंदर के पदक जीतने के बाद वेट लिफ्टिंग में चौथे दिन तक पदकों की कुल संख्या 7 तक पहुंच गई।

Commonwealth Games. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में 71 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की हरजिंदर कौर ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है। हरजिंदर की बुलदियों पर पहुंचाने की कहानी भी कम रोचक नहीं है। बेहद सामान्य परिवार से आने वाली हरजिंदर की जीत के बाद की मुस्कान यह बताने के लिए काफी है कि यह जीत उनके लिए कितने मायने रखती है। दरअसल, यह जीवनयापन के लिए घास काटने वाली एक ऐसी सामान्य लड़की की कहानी है, जिसके सपने असाधारण है। हरजिंदर आगे कहां तक जाएंगी यह तो वक्त बताएगा लेकिन उन्होंने अपनी जीत से यह साबित कर दिया है, जिसे लोग मजबूरी समझते हैं, वहीं इंसान की मजबूती भी होती है। बस उसे समझने और करने की जरूरत है।

एक कमरे में रहता है परिवार
कॉमनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता हरजिंदर कौर का परिवार पंजाब में आज भी एक ही कमरे में रहता है। खर्च पूरे करने के लिए परिवार ने 6 भैंसें पाल रखी हैं और दूसरे के खेतों में काम भी करते हैं। हरजिंदर भी परिवार के बाकी सदस्यों के साथ खेतों और मैदानों में घास काटने का काम करती थीं। हरजिंदर ने एक इंटरव्यू में यह माना था कि घास काटने वाली मशीन से उनकी बाजुओं की ताकत इतनी बढ़ गई कि उन्होंने इसका बड़ा इस्तेमाल करने के बारे में सोचना शुरू कर दिया। हालांकि परिवार की माली हालत काफी खराब थी। लेकिन किसी तरह से हरजिंदर ने वेट लिफ्टिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी। वे मानती हैं कि घास काटने वाली मशीन चलाने की प्रैक्टिस ने बहुत मदद की है।

Latest Videos

212 किलोग्राम का वजन उठाया
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दौरान हरजिंदर कौर ने स्नैच में 93 किलो वजन उठाया। स्नैच में 90 किलो का पहला प्रयास असफल रहा। क्लीन एंड जर्क में 119 किलो का भार उठाकर उन्होंने कुल 212 किलो वजह उठाया। हालांकि यहां भी हरजिंदर की किस्मत ने साथ दिया। नाइजीरिया की जो ओगबोने ने स्नैच राउंड में 100 किलो भार उठाया था। क्लीन एंड जर्क में 125 किलो में नाम दिया लेकिन वे तीनों प्रयास में असफल रहीं। इस वजह से हरजिंदर का पदक भी पक्का हो गया। यदि गोल्ड जीतने वाली खिलाड़ी भी कहीं चूक करतीं तो हरजिंदर को रजत पदक भी मिल सकता था।

भारत तोड़ सकता है पिछला रिकॉर्ड
कॉमनवेल्थ गेम्स के पिछले संस्करण में भारतीय वेटलिफ्टर्स ने कुल 5 गोल्ड मेडल जीते और कुल 9 पदक जीते थे। इस बार चौथे दिन तक 3 गोल्ड मेडल के साथ भारतीय वेट लिफ्टर्स कुल 7 पदक जीत चुके हैं। कई मुकाबले होने अभी बाकी हैं। कॉमनवेल्थ में भारत के वेटलिफ्टर्स की पदक संख्या को देखें तो वे अब मेजबान इंग्लैंड को भी पीछे छोड़ चुके हैं। 

यह भी पढ़ें

सुशीला का संघर्ष: 4 साल पहले खत्म हो चुका था करियर, फिर जिद के आगे हार मान गई मुश्किलें...
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts