Mirabai Chanu: पिज्जा खाकर जश्न मनाएंगी सोना जीतने वाली चानू, जानें कैसे गोल्डन गर्ल ने कमजोरी को हथियार बनाया

वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में गोल्ड जीतकर इतिहास दर्ज किया है। मीराबाई चानू ने देश के करोड़ों लोगों को खुश होने का मौका दिया है। उन्होंने लाखों लड़कियों को कांफिडेंस दिया है कि लड़कियां कुछ भी कर सकती हैं। 

Mirabai Chanu. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में वेटलिफ्टिंग में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम की अगुवाई कर रहीं टोक्यो ओलंपिक स्टार मीराबाई चानू ने गोल्ड जीता है। जबकि वेटलिफ्टर बिंदियारानी ने सिल्वर, संकेत ने भी सिल्वर मेडल जीते हैं। गोल्ड जीतने वाली एथलीट मीराबाई चानू ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं भारत पहुंचकर इस जीत का जश्न मनाना चाहती हूं।

पिज्जा खाना चाहती हैं चानू
गोल्ड जीतने की खुशी पर मीराबाई चानू अपना पसंदीदा पिज्जा खाना चाहती हैं। गोल्ड जीतने के बाद पूछे गए एक सवाल के जवाब में चानू ने मजाकिया अंदाज में कहा कि भले ही वजह थोड़ा बढ़ जाए, वे पिज्जा खाना पसंद करेंगी। मीराबाई चानू ने कहा कि सभी जानते थे कि कॉमनवेल्थ खेल मेरे लिए आसान नहीं लेकिन मैंने अपना 100 फीसदी प्रयास दिया है। मैं स्नैच में कमजोर थी लेकिन तय कर लिया था कि इसी में बेहतर करूंगी। टोक्यो से आने के बाद में मैंने इसमें काफी सुधार करने की कोशिश की। कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी में मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी।

Latest Videos


बड़े टूर्नामेंट की बड़ी खिलाड़ी

कौन हैं मीराबाई चानू
मीराबाई चानू बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं। इतने गरीब परिवार से कि वे जंगल से लकड़ियां बीनकर जीवन यापन करते थे। चानू भी अपने भाई बहनों के साथ लड़कियां उठाती थीं, बचपन से ही उन्हें वजह उठाने की आदत रही है। एक बार जो गठ्ठर मीराबाई के भाई नहीं उठा पाए, उसी को मीराबाई ने आसानी से उठा लिया। तब उनकी उम्र मात्र 12 साल की थी। धीरे-धीरे चानू ने वेटलिफ्टिंग के बारे में सोचना शुरू किया और तमाम दिक्कतें होने के बावजूद परिवार से चानू का सपोर्ट किया। उनकी मां ने बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए गरीबी में हार नहीं मानी। आज मीराबाई चानू पर पूरा देश गर्व कर रहा है लेकिन जिन परिस्थितियों से निकलकर चानू ने यह उपलब्धि हासिल की है, वह लाखों के लिए प्रेरणास्रोत है।

यह भी पढ़ें

Commonwealth Games 2022: 201kg वजन उठाकर मीराबाई चानू ने जीता गोल्ड, बिंदियारानी को मिला सिल्वर मेडल
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'