कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: हैवीवेट वेटलिफ्टिंग में भारत को ब्रान्ज मेडल, पाकिस्तान के नूह बट ने दिलाया पहला सोना

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 मे भारतीय वेटलिफ्टर गुरदीप सिंह ने 109+ किग्रा की कैटेगरी में ब्रान्ज मेडल जीता है। उन्हें हराने वाले पाकिस्तानी वेट लिफ्टर मुहम्मद नूह बट ने पाकिस्तान के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता है।

Commonwealth Games. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय वेटलिफ्टर गुरदीप सिंह ने ब्रान्ज मेडल जीता है। वहीं उन्हें पछाड़ने वाले पाकिस्तानी वेट लिफ्टर मुहम्मद नूह बट ने पाकिस्तान के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने का कारनामा किया है। पंजाब के खन्ना के पास के रासलुरी गांव के रहने वाले गुरदीप सिंह की शुरूआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने स्नैच में 167 किलोग्राम वजन उठाया, जिससे उनका पहला ही प्रयास विफल हो गया।

गुरदीप सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 109 प्लस केजी की कैटगरी में कांस्य पदक जीता है। किसान के बेटे 26 वर्षीय गुरदीप सिंह ने पोडियम फिनिश के लिए 390 किग्रा (167 किग्रा + 223 किग्रा) का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। हैवीवेट वर्ग में भारत का यह पहला पदक है। गुरदीप ने क्लीन एंड जर्क प्रयास में 223 किलोग्राम भार उठाया। उन्होंने अपना व्यक्तिगत रिकॉर्ड बेहतर किया। साथ ही अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी फिर से बनाया। सात बार के नेशनल चैंपियन ने कहा कि मेरी कलाई में चोट थी इसलिए मैं स्नैच में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे सका।

Latest Videos

पाकिस्तानी वेटलिफ्टर को गोल्ड मिला
पाकिस्तान के भारोत्तोलक मोहम्मद नूह बट ने 405 किग्रा (173 किग्रा + 232 किग्रा) का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया। उन्होंने गोल्ड जीतने के साथ ही पाकिस्तान के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला सोना भी जीता। वहीं न्यूजीलैंड के एड्यू लिटी ने 394 किलोग्राम का भार उठाया और सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। 2021 में हुए कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के लिटी ने गोल्ड मेडल जीता था जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद बट ने सिल्वर मेडल लेकिन इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स के बड़े मंच पर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने रिकॉर्ड कायम करते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया। नूह बट ने कुल 405 किलोग्राम वजन उठाकर बाकी खिलाड़ियों को काफी पीछे छोड़ दिया।

वेटलिफ्टिंग में कुल 10 पदक
भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में वेटलिफ्टिंग में कुल 10 मेडल जीते हैं। जिसमें 3 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल और 4 ब्रांज मेडल शामिल हैं। गुरदीप के ब्रान्ज जीतने के साथ ही वेट लिफ्टिंग में मेडल्स की संख्या दहाई में पहुंच गई। वहीं भारत ने छठे दिन लॉन बॉल इवेंट में मृदुल बोरगोहेन की जीत हुई। बॅाक्सिंग इवेंट में नीतू सेमीफाइनल में पहुंचीं हैं। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कनाडा की टीम को 8-0 से हरा दिया है। कई मुकाबलों में पदकी की होड़ मची हुई है।

यह भी पढ़ें

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: 5 गोल्ड 6 सिल्वर 7 ब्रान्ज...18 पहुंची भारत के पदकों की संख्या, इन खेलों में रचा इतिहास
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts