कोरोना का खौफः आर्चरी वर्ल्डकप मई तक के लिए टला, ओलंपिक टेस्ट भी रद्द, साई केंद्रों में नहीं होगा बायोमीट्रिक

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) देश भर के अपने सभी केंद्रों में बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराना बंद कर देगा। वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए नयी दिल्ली में आगामी निशानेबाजी विश्व कप को शुक्रवार को मई तक स्थगित कर दिया जबकि तोक्यो में ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता रद्द कर दी गयी।

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) देश भर के अपने सभी केंद्रों में बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराना बंद कर देगा। वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए नयी दिल्ली में आगामी निशानेबाजी विश्व कप को शुक्रवार को मई तक स्थगित कर दिया जबकि तोक्यो में ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता रद्द कर दी गयी।

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) द्वारा स्वीकृत इस टूर्नामेंट का आयोजन राजधानी के डा कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में 15 से 25 मार्च तक किया जाना था। ओलंपिक परीक्षण स्पर्धा का आयोजन 16 अप्रैल से होना था। विश्व कप का आयोजन अब ओलंपिक खेलों से पहले दो हिस्सों में किया जायेगा। आईएसएसएफ ने बयान में कहा, ‘‘विश्व कप को दो हिस्सों में विभाजित करने का प्रस्ताव दिया गया है जिसमें राइफल और पिस्टल स्पर्धायें पांच से 12 मई 2020 तक जबकि शाटगन स्पर्धायें दो से नौ जून 2020 तक करायी जायेंगी। ’’

Latest Videos

कोरोना से प्रभावित देशों के यात्रियों पर लगा बैन 
यह फैसला तब लिया गया जब टूर्नामेंट के आयोजक भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने इसे स्थगित करने का प्रस्ताव आईएसएसएफ के समक्ष पेश किया। सरकार ने कोरोना वायरस से बचने की मुहिम में इससे सबसे ज्यादा प्रभावित देश जैसे चीन, इटली, दक्षिण कोरिया, जापान और ईरान से यात्रियों के प्रवेश पर पांबदी लगा दी है। इन हालात को ध्यान में रखते हुए आईएसएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से आंतरिक ओलंपिक क्वालीफिकेशन की समय सीमा को बढ़ाने का अनुरोध भी किया ताकि सभी निशानेबाजों को खेलों में प्रवेश करने का बराबरी का मौका मिले।

इस वायरस से अभी तक 3000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है जबकि पूरी दुनिया में एक लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। आईएसएसएफ ने बुधवार को घोषणा की थी कि दिल्ली में विश्व कप से कोई रैंकिंग अंक प्रदान नहीं किये जायेंगे क्योंकि भारत सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य परामर्श के बाद सभी देशों के निशानेबाज इसमें भाग नहीं ले पायेंगे।

भारत में अब तक 31 मामले 
भारत में अब तक कोरोना वायरस के 31 मामले में दर्ज किये गये हैं। साई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस लगातार फैल रहा है। एक या दो दिन हम आदेश जारी करके अपने सभी केंद्रों पर कर्मचारियों के लिये बायोमीट्रिक उपस्थिति को अस्थायी तौर पर बंद कर देंगे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह इस घातक बीमारी को फैलने से रोकने की दिशा में एहतियाती कदम है। ’’ गांधीनगर के साई केंद्र ने शुक्रवार को अपने अधिकारियों और खिलाड़ियों के लिये कोरोना वायरस पर कार्यशाला का भी आयोजन किया। 

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस