क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सउदी अरब को साउथ अफ्रीका कहा, प्रेस कांफ्रेंस का वीडियो हुआ वायरल

दुनिया के दिग्गज फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सउदी अरब को साउथ अफ्रीका कह दिया। रोनाल्डो के प्रेस कांफ्रेंस का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि रोनाल्डो ने हाल ही में सउदी अरब के क्लब अल नसर के साथ तीन साल का करार किया है

Cristiano Ronaldo Press Conference. दुनिया के दिग्गज फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सउदी अरब को साउथ अफ्रीका कह दिया। रोनाल्डो के प्रेस कांफ्रेंस का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि रोनाल्डो ने हाल ही में सउदी अरब के क्लब अल नसर के साथ तीन साल का करार किया है। इस करार के बाद वे दुनिया के सबसे महंगे फुटबाल खिलाड़ी बन गए हैं।

गलती से सउदी अरब को साउथ अफ्रीका कहा
क्रिस्टियानो रोनाल्डो अल नसर के 90 हजार फैंस के सामने आए और क्लब के साथ जुड़ने पर खुशी जाहिर की। इस दौरान 37 साल के रोनाल्डो मीडिया के सामने भी आए और सउदी अरब से अपने जुड़ाव को लेकर बातें कही। हालांकि मीडिया के बात करते समय उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने सउदी अरब को साउथ अफ्रीका कह दिया। लेकिन पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी की यह बात तुरंत ही वायरल हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो तैरने लगा। लोगों ने अलग-अलग तरीके से अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

Latest Videos

सबसे महंगे खिलाड़ी बने रोनाल्डो
स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछले सप्ताह ही सउदी क्लब अल नसर के साथ करार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह डील करीब 200 मिलियन यूरो में पक्की हुई है। इसके साथ ही रोनाल्डो दुनिया के सबसे महंगे फुटबालर बन चुके हैं। रोनाल्डो ने अल नसर के साथ 3 साल का करार किया है और यह वे जून 2025 तक सउदी क्लब अल नसर के साथ जुड़े रहेंगे। यह मिडिल ईस्ट में किसी भी फुटबालर का सबसे लंबा करार भी है। 

सउदी अरब का सफल फुटबाल क्लब
सउदी अरब के फुटबाल क्लब अल नसर की नींव 1955 में पड़ी थी और इसका मुख्यालय रियाद में है। यह फुटबाल क्लब रिकॉर्ड 9 बार सउदी डोमेस्टिक लीग जीत चुका है। यह सउदी अरब का सबसे सफल फुटबाल क्लब भी है। यह क्लब 6 बार किंग्स कप, 3 बार क्राउन प्रिंस कप, 3 फेडरेशन कप और 2 सउदी सुपर कप जीत चुका है।

यह भी पढ़ें

रोनाल्डो को साइन करने के बाद Al Nassr के 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स बढ़े, जानें कैसा है यह सउदी फुटबाल क्लब?
 

 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा