यूएफसी हैवीवेट मुकाबले में कर्टिस ब्लेडेस ने दर्ज की जीत, एलेक्सांद्र को हराया

इस मुकाबले के दौरान कोरोना वायरस महामारी से जुड़े नियमों के चलते कोई दर्शक मौजूद नहीं था। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 21, 2020 12:17 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। लास वेगास में हुए अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप (यूएफसी) मुकाबले में अमेरिका के प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट और हैवीवेट दावेदार कर्टिस ब्लेडेस ने शनिवार रात एलेक्सांद्र वोल्कोव को सर्वसम्मत फैसले में हरा कर लगातार चौथी जीत दर्ज की। एलेक्सांद्र रूस के मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट हैं। वे 2009 से प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट रहे हैं। फीदरवेट के बेहद रोमांचक मुकाबले में जोश एमेट ने सर्वसम्मत फैसले में शेन बुर्गोस को हराया।

कोई दर्शक नहीं था मौजूद
ये मुकाबले इस मायने में खास थे कि इस दौरान यूएफसी एपेक्स जिम में जहां मुकाबला हो रहा था, कोई दर्शक मौजूद नहीं था। कोरोना वायरस महामारी की वजह से यह नियम बनाया गया है कि ऐसे मुकाबलों में दर्शकों की मौजूदगी नहीं होगी। इसके बावजूद इन मुकाबलों में रोमांच काफी था। 

Latest Videos

मास्क पहन कर उतरे थे खिलाड़ी
पूरी तरह से दर्शकों की गैरमौजूदगी में हुए इस मुकाबले में खिलाड़ी मास्क पहन कर फाइट के लिए आमने-सामने हुए थे। मुकाबले के दौरान ब्लेडेस ने ज्यादातर समय तक वोलकोव के खिलाफ अपना दबदबा बनाए रखा और बेहद आसान जीत दर्ज की। जजों ने 49-46, 48-47 और 48-46 से ब्लेडेस के पक्ष में फैसला सुनाया। वहीं, एमेट ने बुर्गोस को 29-28, 29-28 और 29-27 से शिकस्त दी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?