यूरो कप 2020 के ग्रुप ए के चौथे मैच में इटली ने स्विटजरलैंड को 3-0 से शिकस्त दी। इसके साथ ही इटली यूरो 2020 के नॉकआउट राउंड में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
स्पोर्ट्स डेस्क : हर दिन यूरो कप 2020 (Euro 2020) का रोमांच बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को हुए ग्रुप ए के चौथे मैच में इटली ने स्विटजरलैंड (Italy vs Switzerland) को 3-0 से शिकस्त दी। इसके साथ ही इटली यूरो 2020 के नॉकआउट राउंड में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। ये इस सीजन इटली की 5 दिन में लगातार दूसरी जीत है।
इटली के कप्तान जॉर्जियो कैलिनी के 19वें मिनट में पहला गोल से दागा। लेकिन हैंडबॉल के कारण गोल को रद्द कर दिया गया। जिसके बाद मिडफील्डर मैनुअल लोकेटेली ने 26वें और 52वें मिनट में 2 गोल दागे। इसके बाद 89वें मिनट में सीरो इम्मोबाइल ने अपना पहला गोल किया और इटली ने स्विटजरलैंड पर 3-0 बढ़त बनाकर जीत हासिल की।
ऐसा रहा इटली का रिकार्ड
इटली और स्विटरलैंड के बीच खेले 58 मैचों में हमेशा इटली का पड़ला भारी रहा है। इटालियन टीम ने कुल 29 मैच जीते, जबकि स्विटजरलैंड सिर्फ 7 मैच ही जीत सकीं। वहीं, अब तक 22 मैच ड्रॉ हुए हैं। यूरो कप के 7 मैचों में भी 4 मैच इटली ने जीते, जबकि स्विटजरलैंड ने एक भी मैच नहीं जीता और 3 मैच ड्रॉ रहें। यूरो कप के इस सीजन में दोनों टीमें अबतक 2-2 मैच खेल चुकी हैं। जिसमें इटली ने 1 मैच में जीत और 1 मैच ड्रॉ करवाया था। वहीं, स्विटजरलैंड ने पहले मैच में तुर्की को 3-0 से हराया था और दूसरा मैच वह 3-0 से हार गई।
यूरो कप 2020 अपडेट
यह यूरो कप का 16वां सीजन है, जिसमें 24 टीमें आमने-सामने हैं। सभी टीमों को चार-चार के 6 ग्रुप में बांटा गया है। 11 जून 2021 से शुरू हुआ टूर्नामेंट 11 जुलाई 2021 तक चलेगा। गुरुवार को सीरीज में शाम 6.30 बजे और रात 9.30 बजे मैच खेले जाएगा। पहला मैच यूक्रेन और उत्तर मैसेडोनिया के बीच और दूसरा मैच डेनमार्क बनाम बेल्जियम होगा।
ये भी पढ़ें- रोनाल्डो ने बनाया विश्व रिकार्डः सबसे अधिक 5 बार यूरो कप खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी
Tokyo Olympics 2021: 10 हजार या 50 फीसदी दर्शकों को मिल सकती है एंट्री