FIFA World Cup 2022: पेनाल्टी शूटऑउट में अर्जेंटीना पड़ा भारी, नीदरलैंड को हराकर बुक की सेमीफाइनल की सीट

फीफा वर्ल्डकप (FIFA World Cup 2022) के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना बनाम नीदरलैंड (Argentina vs Netherland) का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और अर्जेंटीना को पेनाल्टी शूटऑउट के जरिए जीत मिली। वहीं 1 गोल से हारने के बाद नीदरलैंड की टीम विश्वकप का सफर समाप्त हो गया है।
 

Argentina Reach Semifinal. दुनिया के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की टीम ने नीदरलैंड को हराकर फीफा वर्ल्डकप 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अर्जेंटीना ने पेनाल्टी के जरिए नीदरलैंड को 4-3 से शिकस्त दी। जबकि पूरे टाइम तक दोनों टीमें 2-2 गोल के साथ बराबरी पर रहीं। वहीं पहले क्वार्टर फाइनल मैच का निर्णय भी पेनाल्टी के जरिए हुआ और क्रोएशिया ने ब्राजील को हराकर सेमीफाइनल की बर्थ पक्की कर ली। 10 दिसंबर को भी क्वार्टर फाइनल के दो मुकाबले खेले जाने हैं और इसके बाद सेमीफाइनल की चारों टीमों का नाम साफ हो जाएगा। 

कैसा रहा दोनों टीमों के बीच मुकाबला
फीफा वर्ल्डकप 2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम ने शुरूआत से ही मैच में पकड़ बनाई और पहले हाफ में ही मोलिना ने 35वें मिनट में पहला गोल कर दिया। हालांकि इस दौरान कई और मौके मिले लेकिन अर्जेंटीना की टीम गोल नहीं कर पाई। नीदरलैंड के गोलकीपर ने शानदार डिफेंड किया। लियोनेल मेसी ने अकेले ही 5 बार गोल करने की कोशिश की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। दूसरे हाफ में मेसी अलग ही रंग में नजर आए और 73वें मिनट में गोल दाग दिया और अर्जेंटीना की बढ़त 2-0 कर दी। इस गोल के साथ ही मेसी अर्जेंटीना के वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी भी बन गए।

Latest Videos

नीदरलैंड ने किया गजब का पलटवार
अर्जेंटीना की टीम 2-0 की बढ़त के साथ मैच जीतने के कगार पर पहुंची लेकिन नीदरलैंड के खिलाड़ी बेघोर्स्ट ने 83वें मिनट में हेडर के जरिए गोल कर दिया। इसके कुछ ही देर उन्होंने दूसरा गोल दागगर नीदरलैंड को बराबरी पर खड़ा कर दिया। फिर पूरे मैच के दौरान दोनों टीमों ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। इसके बाद मैच का फैसला पेनाल्टी शूटऑउट के जरिए किया गया। 

पेनाल्टी में भारी पड़ा अर्जेंटीना
जब दोनों टीमें पूरे समय तक 2-2 की बराबरी पर रहीं तो मैच का फैसला पेनाल्टी के जरिये किया गया। इसके बाद नीदरलैंड की टीम के 3 खिलाड़ी गोल दागने में कामयाब रहे लेकिन जब बारी अर्जेंटीना की आई तो उनके 4 खिलाड़ियों ने गोल दाग दिए और मुकाबला 1 गोल से जीत लिया। यहां भी पहला गोल लियोनेल मेसी ने किया और बाद के तीन खिलाड़ियों ने दनादन गोल किए और अर्जेंटीना को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें

FIFA World Cup 2022: ब्राजील को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा क्रोएशिया, पेनाल्टी से हुआ फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस