FIFA World Cup: इक्वाडोर ने कतर को हराया, कप्तान इनर वैलेंसिया ने बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड

फीफा वर्ल्डकप 2022 (FIFA World Cup) के उद्घाटन मैच में इक्वाडोर ने मेजबान कतर को एकतरफा मुकाबले में हराकर वर्ल्डकप का आगाज किया है। इस मैच में इक्वाडोर के कप्तान इनर वैलेंसियान (Enner Valencia) गेम के पहले हाफ में दो गोल करके बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। 
 

Manoj Kumar | Published : Nov 21, 2022 6:32 AM IST

FIFA World Cup 2022 Enner Valencia. फीफा वर्ल्डकप 2022 के उद्घाटन मैच में इक्वाडोर ने मेजबान कतर को एकतरफा मुकाबले में हराकर वर्ल्डकप का आगाज किया है। इस मैच में इक्वाडोर के कप्तान इनर वैलेंसियान गेम के पहले हाफ में दो गोल करके बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। इक्वाडोर ने पहले ही हाफ में यह मुकाबला अपनी तरफ मोड़ लिया था जिसके बाद स्टेडियम खाली होता चला गया है।

एशियन चैंपियन को मिली हार
कतर बनाम इक्वाडोर मैच के दूसरे हाफ में ज्यादातर सीटें खाली हो गई क्योंकि इस ऐतिहासिक मैच को देखने के लिए 67000 से ज्यादा फैंस पहुंचे थे। इसमें से अधिकतर कतर टीम के समर्थक थे, जो पहली बार विश्वकप में खेल रही है। इस ऐतिहासिक पलों का गवाह बनने के लिए हजारों दर्शक वहां पहुंचे। पहले दर्शकों ने ओपनिंग सेरेमनी का रंगारंग कार्यक्रम देखा जो दुनिया भर के लोगों ने पसंद किया। मैच शुरू हुआ तो कतर के फैंस को यह उम्मीद रही की 2019 की एशियन कप चैंपियन कतर की टीम वर्ल्डकप में शानदार मुकाबला करेगी लेकिन इक्वाडोर ने उन्हें 2-0 से हराकर लोकल फैंस को मायूस कर दिया। 

Latest Videos

रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी
हार के बाद कतर को कोच फेलिक्स सांचेज ने कहा कि हमने अपने सपोर्टर्स को निराश किया है लेकिन अगले मैच में उन्हें जरूर गर्व महसूस होगा। इक्वाडोर के कप्तान इनर वैलेंसिया ने टीम की तरफ से दोनों गोल किया। जिसके बाद यह मैच एकतरफा हो गया और यह ऐतिहासिक पल था। यह मैच ओपनिंग सेरेमनी के ठीक 30 मिनट के बाद शुरू किया गया। एक्टर मोर्गन भी इस दौरान दिखाई दिए और सउदी अरब का क्राउन प्रिंस भी मौजूद रहे। वहीं दूसरे दिन कुल 3 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें इंग्लैंड बनाम ईरान का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।

यह भी पढ़ें

FIFA World Cup का रंगारंग आगाज: उद्घाटन मैच में इक्वाडोर ने मेजबार कतर को 2-0 से दी शिकस्त

Share this article
click me!

Latest Videos

झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना