FIFA World Cup का रंगारंग आगाज: उद्घाटन मैच में इक्वाडोर ने मेजबार कतर को 2-0 से दी शिकस्त

Published : Nov 20, 2022, 06:56 PM ISTUpdated : Nov 21, 2022, 12:41 AM IST
FIFA World Cup का रंगारंग आगाज: उद्घाटन मैच में इक्वाडोर ने मेजबार कतर को 2-0 से दी शिकस्त

सार

22वें विश्व कप फुटबॉल का उद्घाटन रविवार को किया गया। दुनिया भर की 32 टीमें इस बार कतर में आयोजित इस वर्ल्ड कप में खेलने जा रही हैं। उद्घाटन मैच कतर और इक्वाडोर के बीच होगा। अल-बत स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया इसमें दुनिया भर के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए।

FIFA World Cup: 22वें फीफा वर्ल्ड कप का कतर में रविवार को आगाज किया गया। फ्रांस के दिग्गज मार्सेल डेसैली ने प्रशंसकों के सामने विश्व कप की ट्रॉफी पेश की। इसके साथ ही फीफा विश्व कप 2022 का उद्घाटन समारोह कतर के अल बायत स्टेडियम, अल खोर में शुरू हो गया है। ओपनिंग सेरेमनी में कई दिग्गज कलाकारों ने परफार्म किया। इस बार वर्ल्ड कप फुटबॉल में 32 टीमें खेलने के लिए क्वालिफाई की हैं। दोहा से करीब 40 किलोमीटर दूर अल-बत स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह रविवार को रात में प्रारंभ हुआ। पहले दिन वर्ल्ड कप में कतर और इक्वाडोर के बीच मुकाबला हुआ। इस उद्घाटन मैच में इक्वाडोर ने कतर को 2-0 से हरा दिया है। 

 

स्टेडियम खूबसूरत लाइटिंग्स से जगमग रहा। समारोह का शुभारंभ फीफा विश्व कप के गीतों के साथ किया गया। इसके बाद साउथ कोरियन बैंड बीटीएस सिंगर जंग कूक ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मंच संभाला। उन्होंने ड्रीमर्स ट्रैक को परफार्म किया। इसमें कतरी गायब फहद अल कुबैसी ने भी उनका साथ दिया। 

उद्घाटन समारोह में साउथ कोरियन बैंड बीटीएस होगा मुख्य आकर्षण

22वें विश्व कप फुटबॉल के उद्घाटन समारोह में इस बार साउथ कोरियन बैंड बीटीएस मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। BTS के मेंबर जंगकुक वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में पहली बार परफॉर्म किया। बालीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही भी उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम पेश कीं। इस बार अमेरिकी बैंड ब्लैक आइड पीज, कोलंबियन सिंगर जे बल्विन, नाइजीरियन सिंगर पैट्रिक ननेमेका ओकोरी और अमेरिकन रैपर लिल बेबी का परफार्मेंस भी हुआ।

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात से मुंबई फैशन शो तक, भारत दौरे में क्या-क्या करेंगे मेसी? जानें
देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल