FIFA World Cup: 3800 रुपये का बर्गर-3400 की कॉफी ने बढ़ाई टेंशन, फीफा वर्ल्डकप में महंगे भोजन से फैंस नाराज

Published : Nov 18, 2022, 10:19 AM IST
FIFA World Cup: 3800 रुपये का बर्गर-3400 की कॉफी ने बढ़ाई टेंशन, फीफा वर्ल्डकप में महंगे भोजन से फैंस नाराज

सार

फीफा वर्ल्डकप 2022 को शुरू होने में सिर्फ दो दिन का वक्त है और दुनियाभर के फुटबाल फैंस का पहुंचना शुरू हो गया है। लेकिन कतर के फैन जोन में जिस तरह का फूड उपलब्ध है, उसने फैंस की नाराजगी बढ़ा दी है। खाने की चीजें न सिर्फ महंगी हैं बल्कि अनहेल्दी भी हैं। इस तरह के खाने को लेकर गुस्सा सोशल मीडिया पर भी देखा जा सकता है।   

FIFA World Cup 2022. फीफा वर्ल्डकप 2022 में कतर पहुंचे प्रशंसक खाने को लेकर अपनी नाराजगी सोशल मी़डिया पर पर शेयर कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि कतर के फैन जोन में 1 बीयर की कीमत 1100 रुपए है जबकि सलाद का प्लेट 900 रुपए है। वहीं नाचोस की कीमत भी 500 रुपए प्रति प्लेट है। कुछ ऐसी भी चीजें हैं जो न सिर्फ महंगी हैं बल्कि वे अनहेल्दी भी हैं, जिससे फैंस का गुस्सा बढ़ गया है। जबकि पहले यह दावा किया जा रहा था कि कतर में फैंस को दुनिया की सबसे बेहतर सुविधाएं मिलेंगी लेकिन जमीनी हालात कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

लाखों की संख्या में पहुंचेगे फैंस
दुनिया भर की 32 टीमें फीफा वर्ल्डकप खेल रही हैं और आंकड़े बताते हैं हर मैच में करीब 40 हजार फैन कतर पहुंच सकते हैं। क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में यह संख्या और भी ज्यादा हो सकती है। हालांकि शुरूआती रिपोर्ट्स बता रही हैं कि कतर में खाने का विकल्प बेहतर नहीं है जिसकी वजह से फैंस को समस्या हो सकती है। यूके के टैबलायड द सन ने लिखा है कि कतर में भोजन के साथ सलाद की कीमत 9 पाउंड यानि करीब 900 रुपए का है जबकि ग्रीक सलाद की कीमत 4.6 पाउंड यानि करीब 500 रुपए है। 

कितनी महंगी हैं खाने की चीजें
खाने पीने के अन्य आइटम जैसे चिकन क्वैसडिलस और पेपरोनी पिज्जा शामिल हैं की कीमत भी 8 पाउंड यानि करीब 800 रुपए है। भोजन की गुणवत्ता भी ऐसी नहीं है जो फुटबाल प्रेमियों को पसंद आए। यही कारण है कि फैंस की नाराजगी बढ़ रही है और आने वाले दिनों में कतर पहुंचने वाले फैंस की संख्या में भी कमी देखी जा सकती है। कतर में फैन्स ने सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया है कि इटैलियन आइसक्रीम की कीमत 29 पाउंड यानि करीब 2800 रुपये है। वहीं पोलिश कॉफी की कीमत 34 पाउंड यानि करीब 3300 रुपये है। वेजिटेबल चीज बर्गर की कीमत 45 यूरो  यानि 3800 रुपये है। रॉयटर्स ने भी यह बताया कि मादक पेय पदार्थों के मामले में आधा लीटर बीयर की कीमत 14 डॉलर यानि 1100 रुपये से अधिक है। यही कीमतें फैंस की नाराजगी का कारण हैं। 

20 नवंबर से होगी शुरूआत 
फीफा विश्व कप 2022 की शुरूआत 20 नवंबर को होगी। तब मेजबान कतर और दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें कुल 64 मैच होंगे और फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा

यह भी पढ़ें

FIFA World Cup: चैंपियंस की प्राइज मनी जानकर चौंक जाएंगे आप, क्रिकेट वर्ल्डकप से 250 गुना ज्यादा मिलता है पैसा

PREV

Recommended Stories

फुटबॉलर Lionel Messi संग फोटो खिंचानी है तो देना होगा 10 लाख, GST अलग से!
स्मृति मंधाना vs सानिया मिर्जा: संपत्ति के मामले में कौन-किसपर भारी? देखें नेटवर्थ